अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

कांग्रेस पार्टी का हाल है कैंसर के चौथे स्टेज जैसा, जब सारे अंग काम करना बंद करते हैं तो डॉक्टर कभी कर सकता है मृत घोषित!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस पार्टी का हाल है कैंसर के चौथे स्टेज जैसा, जब सारे अंग काम करना बंद करते हैं तो डॉक्टर कभी कर सकता है मृत घोषित!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस का हाल कैंसर के चौथे स्टेज जैसा है, जिसमें शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं और डॉक्टर कभी भी रोगी को मृत घोषित कर देते
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने अपनी पूर्व पार्टी पर निशाना साधा है। डॉ तंवर ने कहा कि कांग्रेस का हाल कैंसर के चौथे स्टेज जैसा है, जिसमें शरीर के सारे अंग काम करना बंद कर देते हैं और डॉक्टर कभी भी रोगी को मृत घोषित कर देते हैं। कांग्रेस का अस्तित्व भी ऐसे ही खत्म होने को है अब बचना मुश्किल है। आपको बता दें कि डॉ अशोक तंवर किसान नेता सत्यवीर डागर की बेटी की शादी में आए हुए थे। बिहार चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन और उसके बाद शीर्ष नेतृत्व पर वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद द्वारा वीआइपी कल्चर को बदलने की जरूरत जैसे बयान व कपिल सिब्बल द्वारा कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मानने व सवाल उठाने के मुद्दे पर अशोक तंवर ने कहा कि कुछ नेता भाजपा से मिले हुए हैं। इस बात को उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के समय भी कहा था, पर उनकी नहीं सुनी गई। अपनी चोट दिखाते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इसके बदले उन पर व समर्थकों पर चटाई-खाट रैली में हमला किया गया। उन्होंने कहा कि हमने व समर्पित कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से अपने खून-पसीने से कांग्रेस पार्टी को सींचने का काम किया, पर बदले में क्या मिला। तंवर ने अब इनेलो, जजपा या भाजपा में से किस पार्टी में जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा कि अभी वो किसी पार्टी में नहीं जा रहे और इसके लिए लंबा समय पड़ा है। क्या अपनी पार्टी बनाएंगे, इस पर उन्होंने हां या न करने की बजाय कहा कि कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 2022 तक का इंतजार करो, उनके पास कई ऐसे राज हैं, जिससे खूब राजनीतिक हलचल मचेगी। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गत विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट बंटवारे को लेकर नाराज होने पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!