साउथ दिल्ली का हेड कांस्टेबल 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली: साउथ दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल असगर अली को एक दुकानदार से एक मामले में क्लीनचिट देने के लिए कथित रूप से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. हेड कांस्टेबल को 6000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ागया.
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दक्षिण जिले के पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ (पीजी) में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उसका बेटा एक जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर रहा है. महिला का बेटा उसकी पहली शादी से है और महरौली में एक दुकान चलाता है. महिला और उसके बेटे के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं. महिला ने शिकायत में कहा था कि उसके बेटे ने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनवाया. पुलिस ने कहा कि पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात हेड कांस्टेबल ने दुकानदार को क्लीनचिट देने के बदले एक लाख रुपये मांगे और बाद में यह राशि घटाकर 25,000 रुपये कर दी.