करनाल सीएम सिटी में डॉ राजीव गुप्ता की हुई हत्या,जनता व विपक्षी दलों ने खट्टर सरकार की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल सीएम सिटी में डॉ राजीव गुप्ता की हुई हत्या,जनता व विपक्षी दलों ने खट्टर सरकार की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- करनाल में एक बार फिर कानून व्यवस्था का जनाजा निकल गया है।गौरतलब है कि आज शाम सेक्टर 16 में अमृतधारा हस्पताल के संचालक डॉ राजीव गुप्ता को तीन हथियारबंद बदमाशो ने सरेआम गोलियां मारी थी जिसके बाद उन्हें बेहद गम्भीर हालत में उन्हें हस्पताल में ले जाया गया जंहा उपचार के दौरान उन्हें कुछ मिनट पहले दम तोड़ दिया।मिली जानकारी अनुसार 3 गोलियो में से 2 गोलियां डाक्टर राजीव गुप्ता की छाती पर लगी थी जिसके बाद उनकी हालत बेहद गम्भीर बनी हुई थी।डाक्टर दिन दहाड़े डाक्टर राजीव गुप्ता की हत्या ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर इतना बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि इसका खामियाजा भाजपा को आगामी विधानसभा चुनावो में चुकाना पड़ सकता है। आपको बतादें कि डॉक्टर राजीव गुप्ता करनाल के बड़े डाक्टरो में से एक थे तथा उनका एक हस्पताल कर्ण गेट स्थित चौड़ा बाजार और दूसरा हस्पताल आईटीआई चौक पर था।डाक्टर राजीव गुप्ता बेहद मिलनसार थे इसी कारण करनाल में उनकी हत्या के बाद बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर कोई इतना बेखौफ होकर किसी को सरेआम गोलियों बसे छलनी कर दें तो क्या आम आदमी चुप रहकर ये सब देखता रहे? डाक्टर राजीव गुप्ता की हत्या से आम आदमी में दहशत का माहौल है और पुलिस पर दबाव है कि डॉक्टर राजीव गुप्ता के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर जल्द से जल्द मामले से पर्दा उठाये कि आखिर डाक्टर राजीव गुप्ता से ऐसा क्या हुआ कि बदमाशों को गोली मारकर उनकी हत्या ही करनी पड़ी? वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला भी डाक्टर राजीव गुप्ता की मौत के तुरंत बाद अमृतधारा हस्पताल पहुंचे और खट्टर सरकार और करनाल पर जमकर निशाना साधा।वहीं डाक्टर राजीव गुप्ता की निधन की खबर के बाद करनाल के जाने माने लोगो का जमावड़ा आईटीआई चौक स्थित अमृतधारा हस्पताल में लग गया है।