ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री पंजाब भारत भूषण आशू को मिली हाइकोर्ट से राहत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री पंजाब भारत भूषण आशू को मिली हाइकोर्ट से राहत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
लुधियाना ;- ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री भारत भूषण आशू को बड़ी राहत मिली है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा की कोर्ट ने आशु को नियमित जमानत दे दी है। बीती 23 फरवरी को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था।
मामले में पिछली सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने अपना पक्ष रखा था। इसके बाद हाईकोर्ट ने आशू की जमानत पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। हाईकोर्ट में इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान आरोपी आशू ने पंजाब सरकार द्वारा केवल उन्हें टारगेट किए जाने की बात कही थी। हाईकोर्ट द्वारा पंजाब सरकार से पूछा गया था कि अब तक इस मामले में कितने केस दर्ज किए गए और कुल कितने आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें, विजिलेंस ने 16 अगस्त को भारत भूषण आशु के खिलाफ करोड़ों के परिवहन टेंडर घोटाले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में प्राथमिकी दर्ज की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आठ दिन रिमांड पर रहने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस मामले में अब आशु ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नियमित जमानत की मांग की थी।