पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 250 सीटें जीतने के लिए भाजपा हुई तैयार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 250 सीटें जीतने के लिए भाजपा हुई तैयार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित बीजेपी अभी से 2021 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी 294 सदस्यों वाली बंगाल विधानसभा में कम से कम 250 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर तैयारियां कर रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 42 में से 18 सीटें जीत कर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह पाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के बांग्ला गौरव के मुद्दे के सामने बीजेपी बंगालियों के हितों के मुद्दे को खड़ा करेगी। 2021 में बीजेपी का मुख्य हथियार होगा रोजगार सृजन के लिए औद्योगिकीकरण और राज्य के लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी), ताकि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को खदेड़ा जा सके। उधर, सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी की इस योजना पर खास ध्यान नहीं दे रही है। टीएमसी का कहना है कि 2021 में भी तृणमूल का झंडा लहराएगा और राज्य में सत्ता में आने का बीजेपी का सपना चूर-चूर हो जाएगा। आम चुनावों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पक्ष में 40.5 प्रतिशत मत पड़े थे और फिलहाल विधानसभा में उसके छह विधायक हैं।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “लोकसभा चुनाव के लिए हमने 23 सीटों का लक्ष्य रखा था और 18 सीटें मिलीं। अब हमारा नया लक्ष्य (विधानसभा चुनाव में) 250 सीटों का है। हम अपनी चुनावी रणनीति बनाएंगे और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे।”पिछले पांच साल में बीजेपी राज्य में महत्वपूर्ण राजनीतिक खिलाड़ी बनकर उभरी है। एक वक्त जिस राज्य में वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस के अलावा किसी का नाम सुनाई नहीं देता था, आज बीजेपी उस गढ़ में पैठ बनाने में कामयाब रही है। 2014 में 34 लोकसभा सीटें जीतने वाली तृणमूल कांग्रेस इस आम चुनाव में 22 सीटें ही जीत पाई। कांग्रेस चार सीटों से घट कर दो पर आ गई और माकपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई