करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

जुलाना से MLA तथा ओलंपियन विनेश फोगाट ने वापस लिया संन्यास / 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलो में करेंगी वापसी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जुलाना से MLA तथा ओलंपियन विनेश फोगाट ने वापस लिया संन्यास / 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलो में करेंगी वापसी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारतीय कुश्ती की सनसनी विनेश फोगाट ने अपने संन्यास के फैसले को पलट दिया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में वजन विवाद के कारण निराश होकर लिया गया यह फैसला अब इतिहास बन चुका है। विनेश ने शुक्रवार को एक भावुक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि वे 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में वापसी करेंगी और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का सपना पूरा करेंगी।
विनेश ने कहा कि पेरिस का घाव गहरा था, लेकिन देशवासियों का प्यार और समर्थन मेरी ताकत बना। कुश्ती से मैंने हार नहीं मानी, बल्कि नई चुनौतियों के लिए तैयार किया। मैं संन्यास वापस ले रही हूं और अब 2028 के लिए पूरी ताकत से तैयारी करूंगी।
*पेरिस ओलंपिक का कड़वा अनुभव*
पेरिस ओलंपिक 2024 में 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं विनेश को फाइनल से ठीक पहले वजन 100 ग्राम अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस घटना ने न सिर्फ उन्हें तोड़ दिया, बल्कि पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने भी उनकी अपील खारिज कर दी, जिसके बाद 8 अगस्त 2024 को उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर संन्यास की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!