करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए वोटिंग जारी /जगराओं में वोट कटने पर हुआ विवाद!/ अकाली दल- बीजेपी ने खड़े किए सवाल/ अमृतसर में दो जगह चुनाव रद्द*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए वोटिंग जारी /जगराओं में वोट कटने पर हुआ विवाद!/ अकाली दल- बीजेपी ने खड़े किए सवाल/ अमृतसर में दो जगह चुनाव रद्द*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अमृतसर/चंडीगढ़ ;- पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर के माध्यम से कराई जा रही है। शुरुआत में ही अमृतसर में विवाद सामने आया है।
जगरओं में वोट कटने को लेकर विवाद हुआ। ग्राम सवदी कला में लोगों ने कहा कि उनके 300 के करीब वोट अवैध तौर पर काट दी गई है। अमृतसर के हलका अटारी के गांव खासा में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार ने इलाके के चुनाव अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ मिली भगत कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सुखविंदर कौर के सामने झाड़ू का चुनाव निशान प्रिंट होने की बजाय गलती से तराजू का निशान प्रिंट कर दिया गया। इन चार बूथों पर हुई प्रिंटिंग गड़बड़ी के बाद पंचायती समिति की चुनाव प्रक्रिया रद्द कर दी है। अब इन बूथों पर सिर्फ जिला परिषद के लिए ही मतदान होगा।
*BJP ने अमृतसर के तीन ब्लॉकों में दोबारा चुनाव की रखी मांग*
भाजपा ने आरोप लगाया कि ब्लॉक समिति अटारी के तीन ब्लॉकों में उसके उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह बैलेट से गायब है। प्रवक्ता विनीत जोशी ने राज्य निर्वाचन आयोग से संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच और दोबारा चुनाव कराने की मांग की।
*अकाली दल ने AAP पर लगाए आरोप*
अकाली दल वक्ता दलजीत सिंह चीमा ने पोस्ट डाल आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाए हैं। दलजीत सिंह चीमा ने दावा करते हुए कहा- मतदान शुरू होने से 10 घंटे पहले AAP प्रत्याशी द्वारा बैलेट पेपर की तस्वीर पोस्ट करना गंभीर संदेह पैदा करता है। बैलेट सील रहते हैं और मतदान से ठीक पहले ही खोले जाते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष जांच कर कानूनन कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!