Monday, October 6, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा में बाढ़ के संकट को लेकर सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला / करी राहत पैकेज की मांग*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में बाढ़ के संकट को लेकर सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला / करी राहत पैकेज की मांग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कैथल ;- हरियाणा में भारी बारिश और नदियों के उफान ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया है। यमुना, घग्गर और अन्य नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार करने से हजारों एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो चुकी है, फसलें तबाह हो गई हैं। इस संकट के बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की सरकार और केंद्र सरकार पर बाढ़ प्रबंधन में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। कैथल से प्रेस बयान जारी करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी सरकार चुटकुले सुनाने और ठहाके लगाने में मस्त है, जबकि हरियाणा की जनता बाढ़ की मार से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है? रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यमुना, घग्गर, और टांगरी नदियों के उफान ने अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार और जींद जैसे जिलों में भयावह स्थिति पैदा कर दी है। करीब तीन लाख एकड़ में फैली धान, गन्ना और अन्य फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला में टांगरी नदी के उफान से 10 हजार लोग प्रभावित हुए, कैथल में एक हजार एकड़ और रोहतक में 1200 एकड़ फसलें डूब गईं। हिसार में 57 गांवों की 80,190 एकड़ और जींद में दो हजार एकड़ फसलें बर्बाद हो गईं। कैथल के गुहला-चीका में घग्गर के तटबंध टूटने से छह गांवों में घग्गर का पानी आ गया है। जबकि रोहतक में एनएच-एक पर दो फीट पानी जमा होने से 60 गांवों का संपर्क टूट गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!