कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा गुरूग्राम को कांग्रेस ने दिलाया ‘साइबर सिटी’ का नाम / वहीं BJP ने इसे बनाया टूटी सड़कें-कीचड़-गंदगी-कूड़ाग्राम!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा गुरूग्राम को कांग्रेस ने दिलाया ‘साइबर सिटी’ का नाम / वहीं BJP ने इसे बनाया टूटी सड़कें-कीचड़-गंदगी-कूड़ाग्राम!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- गुरुग्राम से ‘कूड़ाग्राम’, ‘जलग्राम’, ‘जामग्राम’ तक !
कांग्रेस ने दिलाया ‘साइबर सिटी’ का नाम..
BJP ने बनाया टूटी सड़कें-कीचड़-गंदगी-कूड़ाग्राम !
कांग्रेस की सरकार में हरियाणा की उन्नति और उम्मीदों को नई उड़ान देने वाला गुरुग्राम, भाजपा की निकम्मी सरकार में भ्रष्टाचार से हुई बदहाली का शिकार !
📍देश और दुनिया को निवेश और विकास के लिए आकर्षित करने वाले गुड़गांव को, भाजपा के डबल ईंजन ने ‘जलग्राम और जामग्राम’ बना दिया है !
📍टूटी सड़कें, बजबजाते नाले और जहां तहां जल भराव के बीच लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने को मजबूर हैं !
📍मगर हर साल सैंकड़ों करोड़ रुपए के कागजी खर्च और खानापूर्ति के बावजूद, जल निकासी के लिए मशीनें तो दूर कर्मचारियों के पास दस्ताने तक नहीं !
📍 बदहाली का आलम ये कि जरा सी बारिश में भी सोसाइटी से लेकर सड़क तक सीवर का पानी टूटी सड़कों और गलियों में भरकर बीमारियों का अड्डा बन जाता है !
📍 आईटी, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल और मेडिकल हब के रूप में तरक्की को उड़ान देने वाला गुरुग्राम अब कूड़े के ढेर, गंदगी और बदबू से भरा पड़ा है !
भाजपा के कहकहे लगाते सीएम श्री नायब सैनी और निकम्मी सरकार, गुरुग्राम को बदहाली और बीमारी के दलदल में धकेल कर हरियाणा की उन्नति और उम्मीदों का दम घोंट रहे हैं !

