Monday, October 6, 2025
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कांवड़ियों के रिजर्व सड़क पर कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने एक्शन लेते हुए वाहन किया सीज*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांवड़ियों के रिजर्व सड़क पर कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने एक्शन लेते हुए वाहन किया सीज*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मेरठ ;- पुलिस ने दून हाईवे पर कांवड़ियों के लिए की गई रिजर्व सड़क पर तेज रफ्तार में कार और बाइकों को दौड़ाने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि चौथा आरोपित युवक कार छोड़ भाग गया। वहीं पुलिस ने तीन कार और एक बाइक को सीज भी किया है। गुरुवार रात में पल्लवपुरम थाना पुलिस को सूचना मिली कि दून हाईवे-58 पर जिस सड़क पर कांवड़िये हरिद्वार की ओर से आ रहे हैं, उसी रिजर्व सड़क पर कई कार और बाइक को तेज रफ्तार में कभी आगे तो कभी पीछे दौड़ा रहे हैं। जिनसे हादसा हो सकता है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घेराबंदी कर कार पकड़ी, जिसे गाजियाबाद के भोजपुर क्षेत्र में फरीदनगर निवासी मोहम्मद आजाद सलमानी चला रहा था। इस कार पर टेम्प्रेरी नंबर लिखा था। आरोपित कार चालक आजाद सलमानी नशे में था। जिसके बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तार किया और कार सीज कर दी। दूसरी ओर, पुलिस ने बाइक सवार लिसाड़ी गेट क्षेत्र में प्रहलादनगर निवासी सागर और सदर बाजार क्षेत्र में रजबन के पास तिराही गंज निवासी यश को पकड़ा। यह भी कांवड़ मार्ग पर स्टंटबाजी करते हुए बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर बाइक सीज कर दी। तीसरा मामले में पुलिस ने एक कार पकड़ी, जिसे बदायूं के दातागंज निवासी नरेंद्र चला रहा था। पुलिस ने इसकी कार को सीज कर दिया। चौथा मामले में कार चालक ने तेज रफ्तार बिजली के खंभे में मारी, जिससे खंभा मुड़ गया।
पुलिस ने इस कार को भी सीज किया है। पल्लवपुरम इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा का कहना है कि कांवड़ मार्ग पर कार और बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाने और टक्कर मारकर बिजली का खंभा मोड़ने के प्रकरण में तीन कार और एक बाइक सीज की है। तीन आरोपित भी गिरफ्तार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!