पंजाब विधानसभा में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच हुई ठोका ठोकी!
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब विधानसभा में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच हुई ठोका ठोकी!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ :- स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मंत्री विधायक बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच कई मौकों पर तीखी तू तू मैं-मैं होती रही है। पंजाब विधानसभा के अंदर हो या बाहर दोनों नेता एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। आज एक-बार फिर सिद्धू और मजीठिया में तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों में हाथापाई की नौबत आ गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि स्पीकर ने नाम लेकर अकाली विधायकों को बाहर भेजने के लिए मार्शलों को बुलाया। अकाली विधायकों ने पाकिस्तान का चमचा, बाजवा का चमचा मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इस दौरान सिद्धू को भी गुस्सा आ गया और वे सीट से उठ खड़े हुए। उनके साथ बुलारिया भी थे। कांग्रेस विधायकों ने सिद्धू को शांत रहने को कहा लेकिन सिद्धू बीच-बीच में जवाब देते रहे। विधानसभा का माहौल ऐसा हो गया था मानो किसी भी वक्त हाथापाई शुरू हो जाए। हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति नियंत्रित हो गई। इससे पहले पंजाब विधानसभा में बजट पेश होने से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति पाकिस्तान और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया गया। अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया व अन्य नेताओं ने पाकिस्तान और सिद्धू के आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान के झंडे और सिद्धू की तस्वीरें जलाकर अपना रोष व्यक्त किया। इस दौरान मजीठिया ने कहा कि नवजोत सिद्धू पाकिस्तान की चमचागिरी कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पाक के फौज मुखी को पंजाब में नहीं घुसने की धमकी दे रहे है तो दूसरी तरफ उनका वजीर पाक फौज मुखी को गले लगा रहा है, जो देश की जनता के लिए धोखेबाजी है। इस प्रदर्शन के दौरान मजीठिया ने सिद्धू की बाजवा के साथ गले लगते की तस्वीरों को पैरों तले रौंदा और आग लगाई।