Tuesday, December 31, 2024
Latest:
गुड़गाँवचंडीगढ़पलवलहरियाणा

पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने छोड़ी भाजपा, जेजेपी पार्टी में की आस्था व्यक्त*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने छोड़ी भाजपा, जेजेपी पार्टी में की आस्था व्यक्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पलवल ;- पलवल जिले में बीजेपी को बड़ा राजनैतिक झटका लगया है। मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के लोकसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने अपने हजारों समर्थकों के साथ रविवार को बीजेपी छोड़ कर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। हर्ष कुमार ने इस अवसर पर हथीन में एक रैली कर अपनी राजनैतिक ताकत भी दिखाई। हर्ष कुमार का शामिल होना पलवल,फरीदाबाद व मेवात के लिए बड़ी राजनैतिक सफलता के रूप में देखा जा रहा है वहीं बीजेपी के लिए के लिए यह सियासी तौर पर बड़ा आघात माना जा रहा है। हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला ने पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व उनके समर्थकों का पार्टी का स्वागत करते हुए पार्टी का झंडा देकर जेजेपी परिवार का सदस्य बनाया। सांसद दुष्यंत ने कहा कि जेजेपी परिवार में पूर्व मंत्री व उनके समर्थकों को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। पूर्व मंत्री हर्ष कुमार के पार्टी में आने से एनसीआर में जेजेपी को बड़ी मजबूती मिलेगी। इससे पहले सांसद दुष्यंत चौटाला को करीब पांच हजार मोटरसाइकिल और वाहनों के बड़े काफिले व ढोल-नगाड़ों के साथ पलवल से ही आयोजन स्थल तक लाया गया। दुष्यंत की एक झलक पाने के लिए युवाओं में ही नहीं बल्कि बुजूगों में भी जोश देखने लायक था। जनता ने दुष्यंत चौटाला चौ. देवीलाल की झलक देखकर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। पूर्व मंत्री हर्ष कुमार की पलवल जिले में राजनैतिक पकड़ है। उनके पिता चौ. राजेंद्र सिंह ने चौ. देवीलाल के साथ मिलकर काम किया था। साफ छवि के धनी हर्ष कुमार ने वर्ष 2014 में हथीन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और लगभग तीन हजार वोटों से पराजित हुए थे। वे 1996 में हरियाणा विकास पार्टी की टिकट पर हथीन से विधायक चुने गए और चौ. बंसीलाल सरकार ने उन्हें अपनी सरकार में सिंचाई मंत्री बनाया। इसके बाद वर्ष 2005 वे हथीन से ही निर्दलीय विधायक चुने गए थे। वर्ष 2009 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। हर्ष कुमार की पहचान इस क्षेत्र में जमीन से जुड़े हुए एक मजबूत ईमानदार और बात के धनी के रूप में होती है।
हर्ष कुमार ने बीजेपी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी धर्म व सम्प्रदाय और जात-पात की राजनीति करती। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए जो वायदे किए थे, उन वायदा पर वायदों पर खरी नहीं उतरी और लोगों के हितों की अनदेखी की। इसलिए उन्होंने बीजेपी को अलविदा कहना पड़ा। उन्होंने कहा कि जेजेपी चौ. देवीलाल की विचाराधारा पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने ने भी चौ. देवीलाल से राजनीति सीखी है और उनके साथ 1987 तक काम किया। उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर चौ. देवीलाल की विचाराधारा पर चलने वाली पार्टी में शामिल होने पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की मजबूती के लिए दिन-रात काम करेंगे। रैली को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, पूर्व मंत्री जगदीश नैय्यर, प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर, विनोद भारद्वाज, तूहीराम भारद्वाज, नागेश तेवतिया, बिरेंद्र सिंह, सुखराम डागर, नाजीमखान,मेवात जिला अध्यक्ष बदरूद्दीन, महिला जिला अध्यक्ष लता भारद्वाज, पूर्व सरपंच कासम, सरपंच जाकिर हुसैन, पंचायत समिति चेयरमैन, जाकिर हुसैन, पूर्व नपा चेयरमैन राजबीर, पूर्व चेयरमैन मंगलसिंह, पूर्व सरपंच फारूख, गजराज सहरावत सहित भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!