*सांसद दीपेंद्र हूडा के गढ़ रोहतक में भाजपा ने दी कांग्रेस को मात, 45 हजार 171 हजार से जीते रामअवतार वाल्मीकि*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सांसद दीपेंद्र हूडा के गढ़ रोहतक में भाजपा ने दी कांग्रेस को मात, 45 हजार 171 हजार से जीते रामअवतार वाल्मीकि*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- नगर निगम मेयर के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है। तीन बार कलानौर हलके से विधानसभा चुनाव हार चुके पार्टी के मेयर प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि ने कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल किलोई को 45 हजार 191 हजार वोटों के अंतर से मात दी। खास बात यह रही कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जाट बाहुल्य वार्डों में जहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, वहां भाजपा मेयर चुनाव में भारी पड़ी। नॉन जाट बाहुल्य वार्डों में तो कांग्रेस को करारी हार मिली है। भाजपा भूजल विभाग प्रदेश प्रमुख नरेंद्र खट्टर ने कहा हमारे कार्यकर्ताओं ने इतनी मेहनत की थी कि 13 राउंड चली मतगणना में कांग्रेस भाजपा को एक भी राउंड में नहीं हरा सकी।
*हरियाणा में आज चुनाव में जीते मेयर*
*मानेसर:डॉ इंद्रजीत यादव*
*अंबाला-शैलजा सचदेवा*
*गुरुग्राम-राज रानी मल्होत्रा*
*पानीपत-रेणु सैनी*
*सोनीपत-राजीव जैन*
*हिसार-प्रवीण पोपली*
*करनाल:रेणु बाला गुप्ता*
*रोहतक-राम अवतार बाल्मीकि*