Sunday, March 9, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा सीएम सैनी ने महिला कर्मचारियों की दी अनेको सौगात / महिला कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ीं, ब्याज मुक्त लोन की घोषणा, और नए पोर्टल की सौगात*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा सीएम सैनी ने महिला कर्मचारियों की दी अनेको सौगात / महिला कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ीं, ब्याज मुक्त लोन की घोषणा, और नए पोर्टल की सौगात*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हरियाणा की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। अब महिला कर्मचारियों को ज्यादा छुट्टियां, ब्याज मुक्त ऋण और डिजिटल सुरक्षा के लिए नए पोर्टल मिलेंगे। पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में सीएम ने कहा कि अगर भारत को विकसित बनाना है, तो इसकी माताओं-बहनों को सशक्त बनाना ही होगा। प्रदेश सरकार की महिला कर्मचारियों के लिए यह खबर किसी गिफ्ट से कम नहीं।.अब सरकारी विभागों में कार्यरत महिला कर्मचारियों को साल में 25 छुट्टियां मिलेंगी, जो पहले 20 थीं। वहीं, हरियाणा कौशल रोजगार निगम की महिला कर्मियों को 22 छुट्टियां मिलेंगी, जो पहले सिर्फ 10 थी। यानी हर महिला कर्मचारी को अब ज्यादा आराम और अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
*एक लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन*
अगर कोई महिला डेयरी फार्मिंग, मधुमक्खी पालन, पशुपालन या कृषि से जुड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहती है, तो अब उसे एक लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाएं सिर्फ घर तक सीमित न रहें, बल्कि अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनें।
*तीन पोर्टल लॉन्च*
डिजिटल जमाने में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने तीन नए पोर्टल लॉन्च किए हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 44 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन किया और बाल भवन चरखी दादरी का शिलान्यास भी किया।1. घरेलू हिंसा शिकायत पंजीकरण और निगरानी पोर्टल – अब महिलाएं घर बैठे अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकेंगी।2. ‘आपकी बेटी-हमारी बेटी’ एमआईएस पोर्टल – इससे सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ बेटियों तक पहुंचेगा।3. एसएनपी मांग और आपूर्ति पोर्टल – इससे आंगनबाड़ी केंद्रों को जरूरत के अनुसार पोषण सामग्री मिलेगी।
*लिंगानुपात सुधार और पोषण में बेहतरीन जिलों को मिला इनाम*
हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के शानदार नतीजे दिखने लगे हैं। इस मौके पर लिंगानुपात में बेहतरीन सुधार करने वाले जिलों को पुरस्कार दिए गए।करनाल और यमुनानगर को पहला स्थान मिला और हर जिले को 2.50 लाख रुपये मिले।महेंद्रगढ़ को दूसरा स्थान मिला और उसे 3 लाख रुपये मिले।भिवानी को तीसरा स्थान मिला और उसे 2 लाख रुपये मिले।पोषण स्तर सुधारने के लिए भी यमुनानगर, कुरुक्षेत्र और भिवानी को नकद पुरस्कार दिए गए।
*इन्हें मिला सम्मान*
राज्य सरकार ने उन महिलाओं को भी सम्मानित किया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में शानदार काम किया। इनमें शांता रंगा (करनाल) को ‘सुषमा स्वराज पुरस्कार’ के तहत 5 लाख रुपये की नकद राशि मिली। बाला वर्मा (हिसार) और रेखा रानी धीमान (जींद) को ‘इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार’ – प्रत्येक को 1.50 लाख रुपये की राशि।
मेरी सफलता में मेरी मां का योगदान : सैनी
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भावुक हो गए और कहा कि हर सफल इंसान के पीछे एक महिला होती है, और मेरी सफलता में मेरी मां का बहुत बड़ा योगदान है। सीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें हमारी माताएं -बहने आगे न हो। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि हर सफल इंसान के पीछे किसी महिला का हाथ होता है बिल्कुल सही कहते हैं। मेरे अपने जीवन में मेरी सफलता में मेरी माताजी का बहुत बड़ा योगदान है।
महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए विधायी सम्मेलन
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि राज्य में महिलाओं और विद्यार्थियों को विधायी कार्यों से अवगत कराने के लिए विशेष सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हमारी बेटियों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है और आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। उन्होंने कहा कि विधाययी कार्यों को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए हरियाणा विधानसभा द्वारा लोकसभा और राज्य सरकार के सहयोग से आने वाले समय में महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। इस अवसर पर कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!