करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पूर्व सीएम हूडा का नायब सरकार पर हमला / कहा हरियाणा में चल रही है हवा-हवाई सरकार / बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं, कौशल कर्मियों और किसानों को दिया धोखा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व सीएम हूडा का नायब सरकार पर हमला / कहा हरियाणा में चल रही है हवा-हवाई सरकार / बीजेपी ने महिलाओं, युवाओं, कौशल कर्मियों और किसानों को दिया धोखा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा में हवाहवाई सरकार चल रही है, जो जमीन पर दिखाई ही नहीं देती। बीजेपी सरकार के तमाम वादे हवाई ही साबित हुए हैं और उसने चुनाव में किए गए अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया। ना ही अब तक महिलाओं को ₹2100 महीना देने का काम किया गया, ना 2 लाख युवाओं को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की गई और ना ही कौशल कर्मियों को पक्का किया गया। उल्टा उन्हें पक्की नौकरी का झांसा देकर नौकरी से निकला जा रहा है।
इतना ही नहीं, बीजेपी ने किसानों के साथ भी धोखा किया है। चुनाव से पहले उसने धान के किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल का रेट देने का वादा किया था। लेकिन सरकार बनने के बाद इस सरकार ने धान के किसानों को एमएसपी तक नहीं दी। सरकार द्वारा झूठा दावा किया जाता है कि वह 24 फसलों पर एमएसपी देती है। जबकि सच्चाई यह है कि ना तो हरियाणा में 24 फैसले होती हैं और ना ही किसी फसल पर किसानों को एमएसपी दी जाती है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर अनिल विज की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सरकार के भीतर की खींचतान इसकी सफलता को दर्शाती है। बीजेपी ने प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। आज हरियाणा की गिनती सबसे ज्यादा वित्तीय घाटे वाले राज्यों में होती है। आयुष्मान योजना पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि सरकार को तुरंत अस्पतालों के बकाए का भुगतान करना चाहिए। क्योंकि अगर उसने कोई योजना बनाई है तो उसके भुगतान में भी कोई देरी नहीं होनी चाहिए। अस्पतालों के 450 करोड रुपए बकाया होने के चलते गरीब लोगों को इलाज मिलना मुश्किल हो गया है। लेकिन सरकार सिर्फ तमाशा देख रही है। पटवारियों पर सरकार द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार में हर कार्य और हर विभाग में घोटाले हो रहे हैं। यह वो सरकार है जिसने गुरुग्राम और फरीदाबाद के सफाई ठेकों तक में घोटाले किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!