Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हरियाणा के पूर्व CM खट्टर, अनिल विज को Z+ तथा दुष्यंत चौटाला सहित 34 लोगो को मिली सुरक्षा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के पूर्व CM खट्टर, अनिल विज को Z+ तथा दुष्यंत चौटाला सहित 34 लोगो को मिली सुरक्षा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा पुलिस ने अति महत्वपूर्ण लोगों (VIP) को दी जा रही सिक्योरिटी का नए सिरे से रिव्यू किया है। इसके बाद 34 वीआइपी को जेड प्लस से लेकर एक्स श्रेणी तक की सुरक्षा दी गई है। इसी रिव्यू के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
*नए सिरे से तय की जाएगी सुरक्षा*
इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुरक्षा को लेकर याचिका दायर करने के बाद पुलिस की ओर से वीवीआइपी सुरक्षा की समीक्षा की गई है। वहीं, एक कैबिनेट व सात राज्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब उनके लिए नए सिरे से सुरक्षा तय की जाएगी।
*मनोहर लाल को प्रदान की गई जेड प्‍लस सुरक्षा*
नए रिव्यू के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके अलावा हरियाणा भाजपा प्रभारी एवं त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, पूर्व गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के केस में फैसला सुनाने वाले सीबीआइ जज जगदीप सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरके सोंधी को हरियाणा पुलिस की तरफ से जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है।
*सुरक्षा का किया गया रिव्‍यू*
उपमुख्यमंत्री रहते हुए जहां दुष्यंत चौटाला के साथ पुलिस का भारी लाव-लश्कर था, वहीं अब उनकी सुरक्षा का भी रिव्यू किया गया है। दुष्यंत चौटाला को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। दुष्यंत चौटाला के अलावा एचपीएस जीत सिंह बेनीवाल, एचएसजीपीसी के सदस्य बलजीत सिंह दादूवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा, एडीएसजे सुशील कुमार गर्ग को हरियाणा में वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिलेगी।
गृह मंत्रालय के निर्देश पर वाई कैटगरी की सुरक्षा की गई प्रदान
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य मंत्री सीमा त्रिखा, पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व एनआइए निदेशक आइसी मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व राव इंद्रजीत को गृह मंत्रालय के निर्देश पर वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!