सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल में लगे चार और नए सीसीटीवी कैमरे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर के जिला महिला अस्पताल में लगे चार और नए सीसीटीवी कैमरे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सहारनपुर ;- जिला महिला अस्पताल के कोने-कोने पर अब कैमरे की नजर होगी। अस्पताल में चार और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिसके बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पहले के मुकाबले और अधिक मजबूत हो गई। इससे बच्चा चोरी की घटना, मरीजों और उनके तीमारदारों की चिकित्सकों से होने वाले विवाद रुकेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। जिला महिला अस्पताल की सुरक्षा और अधिक मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी है। ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, एसएनसीयू आदि स्थानों पर 15 कैमरे लगे थे। अब महिला अस्पताल के मुख्य गेट नंबर एक, दो, रैन बसेरा और अल्ट्रासाउंड कक्ष में भी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। अल्ट्रासाउंड कक्ष में कैमरा उस जगह पर लगाया गया है, जहां पर मरीज नहीं आ सके। कैमरे की जद में चिकित्सक और स्टाफ रहेगा। देखा जाएगा कि स्टाफ समय पर आता हैं या नहीं। पिछले दिनों एडी हेल्थ डॉ. अनिल कुमार ने एचडीयू का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने सीएमएस को रैन बसेरा ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे और उन स्थानों पर भी कैमरे लगाने के लिए कहां था जहां पर कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।
महिला अस्पताल के चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अल्ट्रासाउंड कक्ष में ऐसी जगह पर कैमरा लगाया गया, जहां से केवल चिकित्सक और स्टाफ के बैठने वाला स्थान कवर हो सके। अब अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है।