Thursday, September 19, 2024
Latest:
अंडमान और निकोबारअपराधअम्बालाअसमकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलखेलगुड़गाँवचंडीगढ़चरखी दादरीजिंदजॉब करियरदेश-विदेशनारनौलपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादफैशनभिवानीमनोरंजनमहेंद्रगढ़मेवातयमुना नगरयमुनानगरराज्यहरियाणा

*मिशन 2024 फतेह करने की रणनीति को लेकर मैदान में उतरेंगे हरियाणा भाजपा कमांडर धनखड़ के सिपाही*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*मिशन 2024 फतेह करने की रणनीति को लेकर मैदान में उतरेंगे हरियाणा भाजपा कमांडर धनखड़ के सिपाही*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव में लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की रणनीति में जुट गई है। मिशन-2024 को फतह करने के लिए बीजेपी हरियाणा के 4400 युवा (अल्पकालीन विस्तारक) अगले सात दिनों के लिए फील्ड में उतरेंगे और चुनाव परिणाम को बीजेपी के पक्ष में करने की प्लानिंग पर काम करेंगे। प्रदेश में 9 सितंबर से 12 सितंबर तक 11 जिलों के अल्पकालीन विस्तारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यशाला 9 सितंबर से शुरू हो रही है।
बीजेपी हरियाणा के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने बताया कि फील्ड में उतारने से पहले सभी अल्पकालीन विस्तारकों को लोकसभा के हिसाब से मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रशिक्षित करेंगे। डा. संजय शर्मा ने बताया कि भाजपा हरियाणा में पहली बार बहुत बड़ा अभियान चला रही है जिसमें इतनी बड़ी संख्या में एक समय हजारों अल्पकालीन विस्तारक फील्ड में उतरकर के अपने बूथों को मजबूत करेंगे और वहीं संगठन की सेवा के संकल्प के साथ हर स्थान पर कार्य करेंगे।
24 घंटों का होगा प्रशिक्षण
अल्पकालीन विस्तारकों का 24 घंटों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षित होने के बाद सभी विस्तारक पार्टी द्वारा दिए गए शक्ति केंद्रों के बूथों पर जाएंगे और एक दिन हर बूथ पर लगाकर पार्टी और संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे।
9-10 सितम्बर को गुरुग्राम, अंबाला तथा कुरूक्षेत्र लोकसभा के अल्पकालीन विस्तारकों का प्रशिक्षण उन्हीं लोकसभा क्षेत्र में होगा। 10-11 सितंबर को रोहतक, फरीदाबाद, भिवानी-महेंद्रगढ़, हिसार और सिरसा तथा 11 व 12 सितंबर को करनाल तथा सोनीपत लोकसभा में कार्यशालाएं होंगी जिनमें अल्पकालीन विस्तारकों को प्रशिक्षित किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!