दुष्यंत चौटाला ने नोटिस का पार्टी सुप्रीमो को ईमेल के जरिए भेजा जवाब,14 दिन का मांगा समय*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,
दुष्यंत चौटाला ने नोटिस का पार्टी सुप्रीमो को ईमेल के जरिए भेजा जवाब,14 दिन का मांगा समय*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल की अंदरूनी कलह अब खुलकर सामने आ चुकी है और चंडीगढ़ स्थित सत्ता के गलियारों से लेकर गांवों की चौपाल तक इसी की चर्चा बनी हुई है। 7 अक्तूबर को गोहाना में हुई रैली के बाद तेज़ हुआ अंदरूनी टकराव बीते सप्ताह में और भीषण हुआ और अब पार्टी अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के गुटों में बंट चुकी है। गोहाना रैली में हुए हंगामे और नारेबाजी को लेकर पार्टी की तरफ से सांसद दुष्यंत चौटाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया। इस नोटिस में सीधे तौर पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार बताया गया था।
अब सांसद ने जवाब दिया है और पार्टी से उन पर लगाए गए आरोपों पर सुबूत मांगे हैं। साथ ही जवाब देने के लिए 15 दिन का वक्त मांगा है। राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ वेबपोर्टल
पर दोनों नोटिस की कॉपी पढ़कर आप पूरी स्थिति का आंकलन बेहतर तरीके से कर सकते हैं।