महिलाओं की चोटी कटने के बाद अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट पंकज गुप्ता
मांट इलाके में तीन महिलाओं की चोटी कटी
मांट।महिलाओं की रहस्मय तरीके से चोटी कटने का मामला बढ़ता ही मांट इलाके में बीती रात तीन महिलाओं की चोटी कट गई।जिसमे दो महिलाओं की तबियत खराब होने पर मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है।
पहला मामला थाना मांट क्षेत्र के गांव नगला सीरिया की जहां पर त्रिवेणी देवी की चोट गई।वही दूसरा मामला टेटिगांव का है सोमादेवी पत्नी जग्गू की चोटी कट गई और बेहोशी हालत में उसे अस्पताल लाया गया है वही तीसरा मामला मांट राजा का है जहां पर खाना बनाते समय सोरानी पत्नी सन्तो की भी चोटी रहस्यमय तरीके कट गए उसे भी मांट सामुदायिक केंद्र भर्ती कराया गया है। बही गाँव के सभी घरों के दरवाजे पर हल्दी और मेंहदी के छापे और नीम की डाल लगा रखीं हैं