*हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल/ IPS बदले*
*भारतीय न्यूज की खबर पर फिर लगी सच की मुहर / 18 दिसम्बर को लिखा था IPS अधिकारियों के हो सकते हैं तबादले*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रशासन में किया बड़ा फेरबदल/ IPS बदले*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*IPS सौरभ सिंह बने सीआईडी मुखिया/ सौरभ सिंह को लगाया एडीजीपी सीआईडी*
*IPS आलोक मित्तल को एडीजीपी एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में नियुक्त किया*
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किये जारी*
श्री आलोक मित्तल एडीजीपी सीआईडी हरियाणा एवं अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली को श्री अमिताभ सिंह ढिल्लों के स्थान पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हरियाणा का एडीजीपी नियुक्त किया गया है। श्री आलोक मित्तल अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन, नई दिल्ली का कार्यभार संभालते रहेंगे।
श्री सौरभ सिंह पुलिस आयुक्त फरीदाबाद को एडीजीपी सीआईडी लगाया गया है।