Thursday, September 19, 2024
Latest:
अपराधकरनालचंडीगढ़जिंदजॉब करियरदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पंजाब की मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम, 3 करोड़ के गबन मामले में पनसप फूड इंस्पेक्टर बर्खास्त*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब की मान सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा कदम, 3 करोड़ के गबन मामले में पनसप फूड इंस्पेक्टर बर्खास्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और अपनी ड्यूटी के प्रति गैर-जिम्मेदार रवैया इख्तियार करने वालों के खिलाफ सख़्ती से निपटा जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पनसप की मैनेजिंग डायरैक्टर अमृत कौर गिल ने 20,294 गेहूं की बोरियां और करीब 3 करोड़ रुपए के अन्य स्टॉक में गबन करने के दोष में पटियाला-द्य सैंटर (जि़ला-पटियाला) में तैनात इंस्पेक्टर ग्रेड-1 गुरिन्दर सिंह को बर्खास्त कर दिया है। मंत्री ने बताया कि जि़ला मैनेजर, पनसप (मोगा) अनन्त शर्मा, जि़ला मैनेजर, पनसप (संगरूर) गौरव आहलूवालीया और फील्ड अफ़सर, पनसप (मोगा) अविनाश गोयल समेत अधिकारियों की एक विशेष टीम द्वारा निजी जाँच के उपरांत स्टॉक की कमी सामने आई। स्टॉक की कमी सामने आने पर 17 अगस्त, 2022 को थाना सदर, पटियाला, जि़ला पटियाला में दंडनीय अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 406, 409, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध फ़ौजदारी कार्रवाई शुरू की गई। गौरतलब है कि फिजिकल वैरीफिकेशन टीम के ध्यान में यह स्टॉक की कमी सामने आने के उपरांत पूछताछ करने पर यह पता लगा कि सम्बन्धित इंस्पेक्टर/इंचार्ज एल.टी.सी. छुट्टी पर चला गया था और उसने अभी तक अपनी सर्विस फिर ’वाइन नहीं की। फि़लहाल यह दोषी अधिकारी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!