नये पुलिस प्रमुख की तलाश मे लगी हरियाणा सरकार,हरियाणा पुलिस के बी एस संधू सहित 4 डीजीपी सितम्बर मे होंगे सेवामुक्त*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,
नये पुलिस प्रमुख की तलाश मे लगी हरियाणा सरकार,हरियाणा पुलिस के बी एस संधू सहित 4 डीजीपी सितम्बर मे होंगे सेवामुक्त*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जैसे जैसे हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस संधू के सेवामुक्त होने का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे ही हरियाणा सरकार का नये पुलिस महानिदेशक को लेकर मंथन शुरू हो गया है। जब से सुप्रीमकोर्ट का नया आदेश आया है तब से हरियाणा सरकार की परेशानी और भी बढ़ गयी है क्योंकि अब खट्टर सरकार अपनी ईच्छा से किसी अपने चहेते को हरियाणा पुलिस का डीजीपी नही लगा सकती है! यह तो मनोहर सरकार भी जानती है। वैसे इसी वर्ष अगस्त से लेकर अक्टूबर तक हरियाणा के 5 पुलिस महानिदेशक और एक पुलिस महानिरीक्षक का सेवा कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। सितम्बर मे सेवामुक्त होने वाले पुलिस महानिदेशक बी एस संधू, ए के ढुल, डॉ आर पी सिंह, सुधीर चौधरी है। इसी माह अगस्त में आई जी परमजीत सिंह का भी सेवा कार्यकाल पूरा हो रहा है। इसी तरह अक्टूबर माह में पुलिस महानिदेशक के के शर्मा की भी रिटायरमेन्ट है। वर्ष 2018 तक हरियाणा के 5 डीजीपी और एक आईजीपी स्तर के अधिकारी रिटायर हो जायेंगे।एक साथ 5 डीजीपी रिटायर होते ही सरकार के सामने समस्या खड़ी हो रही है। इसलिए सरकार ने अभी से नये पुलिस प्रमुख के बारे मे सोचना भी शुरू कर दिया है?