पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट विनोद घई होंगे पंजाब के नए एडवोकेट जनरल*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट विनोद घई होंगे पंजाब के नए एडवोकेट जनरल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट विनोद घई पंजाब के नए एडवोकेट जनरल (AG) होंगे। इस बात की पुष्टि खुद विनोद घई ने की है। घई ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी या पंजाब सरकार में किसी को नहीं जानते, सरकार ने खुद उन्हें एप्रोच किया। जिसके बाद उन्होंने हामी भर दी। उन्होंने आगे कहा कि वह सरकार की तरफ से दायर मामलों की जोरदार ढंग से पैरवी करेंगे। वह जल्द ही एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू की जगह लेंगे। आपको बता दें कि पंजाब के एडवोकेट जनरल अनमोल रतन सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार ने मार्च महीने में नियुक्त किया था।
पंजाब में पिछले 10 महीने में अबतक 5 बार एडवोकेट जनरल बदल चुके हैं। इससे पहले जब कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्ये के मुख्यमंत्री थे तब एडवोकेट अतुल नंदा AG रहे। फिर जब चरणजीत चन्नी CM बने तब उन्होंने एडवोकेट एपीएस देओल को एडवोकेट जनरल बना दिया। इससे तत्कालीन पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू नाखुश हो गए। उनकी जिद पर डीएस पटवालिया को एडवोकेट जनरल बनाया गया। इसके बाद पंजाब सरकार में सरकार बदली तो एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू को AG बना दिया गया। अब आप सरकार में उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। एडवोकेट घई उनकी जगह लेंगे।