Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालकारोबारचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

चंडीगढ़ ISBT पर रात्रि ठहराव करने वाले ड्राइवर कंडक्टर को मिलती है असुविधायो की भरमार! जागो CTU*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ISBT पर रात्रि ठहराव करने वाले ड्राइवर कंडक्टर को मिलती है भरपूर असुविधाएं! जागो CTU*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- सिटी बीयूटीफुल नाम से मशहूर चंडीगढ़ के ISBT 17 बस स्टैंड पर देररात्री आने वाली बसों के ड्राइवर व कंडक्टर को बहुत ही असुविधायें मिलती हैं। ISBT बस अड्डा रात्रि ठहराव वाली बसों से 600 रुपये वसूल करता है। परन्तु सुविधा देने का नाम पर कंजूसी दिखाता है। ड्राइवर व कंडक्टर के लिए बाथरूम, रेस्टरूम की कोई सुविधा नहीं है। कई बार तो इनका नुकसान हो जाता हैं।इसलिय यूटी प्रशासन को गहरी नींद से जागना चाहिए और रोडवेज कर्मचारियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!