करनालकारोबारखेलचंडीगढ़जिंदजॉब करियरज्योतिषदेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनमनोरंजनराज्यहरियाणा

पंजाब के बने नए चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ आज संभालेंगे कुर्सी, सरकार ने रात को अनिरुद्ध तिवारी को अचानक हटाया*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब के बने नए चीफ सेक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ आज संभालेंगे कुर्सी, सरकार ने रात को अनिरुद्ध तिवारी को अचानक हटाया*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब सरकार के नए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ आज कुर्सी संभालेंगे। उन्हें मंगलवार को नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने मंगलवार रात को अचानक अनिरुद्ध तिवारी को इस कुर्सी से हटा दिया। उन्हें पिछली CM चरणजीत चन्नी की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने CS लगाया था। हालांकि उसके लिए उनसे सीनियर 6 IAS अफसरों को नजरअंदाज कर यह फैसला लिया गया था। तिवारी को अब मगसीपा का चेयरमैन लगा दिया गया है।
1989 बैच के IAS अफसर जंजुआ,,,,,,,
पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ 1989 बैच के IAS अफसर हैं। इस वक्त वह जेल और इलेक्शन के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी थे। उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज, चंडीगढ़ से B-Tech की है। एक साल उन्होंने मोहाली स्थित सेमी कंडक्टर कांप्लैक्स(SCL) में काम किया। फिर स्पेस एजेंसियों के लिए कंप्यूटर चिप्स डिजाइन करने वाले भारत सरकार के एंटरप्राइजेज में भी काम किया। वह केंद्र सरकार में भारतीय दूरसंचार सेवा में भी बतौर इंजीनियर काम कर चुके हैं। नौकरी के दौरान भी पढ़ाई की. वीके जंजुआ 1988 में पहले इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में चुने गए थे। इसके बाद 1989 में उनका सेलेक्शन इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के लिए हुआ। 12वां रैंक आने के बाद उन्होंने पंजाब कैडर चुना। नौकरी के दौरान भी वह पढ़ते रहे। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB और इग्नू नई दिल्ली से MBA की। इस दौरान अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल डेवलपमेंट पॉलिसी पर MA किया। DC रहते तैयार कराया प्रिज्म सॉफ्टवेयर, संपत्ति का डिजिटल रिकॉर्ड बना. वीके जंजुआ ने फतेहगढ़ साहिब के डिप्टी कमिश्नर रहते NIC की मदद से प्रिज्म सॉफ्टवेयर तैयार कराया था। जिसके बाद पंजाब में पहली बार प्रॉपर्टी के रिकॉर्ड को डिजिटल करने की कार्रवाई शुरू हुई। उन्होंने श्रम कानूनों में संशोधन में भी भूमिका निभाई। रेवेन्यू विभाग में वित्त कमिश्नर रहते हुए 15 दिनों में 2.2 करोड़ गिरदावरी एंट्री डिजिटल कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!