करनाल के पूर्व सांसद डॉ अरविन्द शर्मा 1 जुलाई को करैंगे अपनी रणनीति की घोषणा
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,
करनाल के पूर्व सांसद डॉ अरविन्द शर्मा 1 जुलाई को करैंगे अपनी रणनीति की घोषणा*
,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल/पानीपत ;-करनाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर दो बार सांसद रहे डा. अरविंद शर्मा करनाल से फिर मैदान में उतरेंगे। वह किस राजनैतिक दल का दामन थामेंगे। यह निर्णय एक जुलाई को पानीपत की रोड धर्मशाला में होने वाली संघर्ष के साथियों की बैठक में लिया जाएगा। सांसद डा. अरविंद शर्मा ने सभी विकल्प खुले रखें है। लेकिन वह इशारे-इशारे में बहुत कुछ कह गए। उन्होंने कहा कि जो करनाल का भला करेगा, लोगों को सम्मान दिलाएगा, उसी राजनैतिक दल का वह दामन थामेंगे। इस बीच उन्होंने न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कोई टिप्पणी की और न ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की निंदा की। उन्होंने बसपा के साथ भी मतभेदो से इंकार कर दिया। आज डा. अरविंद शर्मा पत्रकारो के साथ मुखातिब हुए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो उनके साथी कहेंगे। वह उसे सिर आंखो पर रखेंगे। एक जुलाई को रोड धर्मशाला पानीपत में होने वाली बैठक में हर राजनैतिक दल में शामिल उनके साथी भाग लेंगे। उन्होंने अपने दिल की टस उजागर करते हुए कहा कि वह कल्पना चावला मेडिकल कालेज को इंटनैशनल और एम्स से भी बेहतर बनाना चाहते थे। लेकिन यह इच्छा उनकी पूरी न हुई। इसके अलावा उन्होंने करनाल में एयरपोर्ट बनाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि उनके समय में करनाल के हाथ में एयरपोर्ट आ गया था। लेकिन उचित वकालात न होने के कारण यह हाथ से खिसक गया। इस मौके पर पूर्व सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि मौजूदा सांसद और उनके बीच कोई मुकाबला नहीं है। दोनो के बीच काम का अन्तर तो आने वाले चुनावों में जनता तय करेगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि करनाल से सांसद का चुनाव लड़ेंगे और जनता का आशीर्वाद भी मिलेगा।