Friday, September 20, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़चरखी दादरीजिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतभिवानीमहेंद्रगढ़हरियाणा

विधायक विशम्भर बाल्मीकि को हरियाणा सरकार में कैबिनेट रेंक का चेयरमैन बनाने से भाजपा सरकार को हो सकता दोहरा चुनावी लाभ,राजपूत व बाल्मीकि समाज निगम व पंचायत चुनाव में कर सकता है ठोस मदद*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विधायक विशम्भर बाल्मीकि को हरियाणा सरकार में कैबिनेट रेंक का चेयरमैन बनाने से भाजपा सरकार को मिल सकता है चुनावी लाभ,राजपूत व बाल्मीकि समाज निगम व पंचायत चुनाव में कर सकता है ठोस मदद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा की भाजपा सरकार में लगातार दूसरी बार विधायक बने विशंभर बाल्मीकि को खट्टर सरकार में कैबिनेट रेंक का चेयरमैन बनाने से हरियाणा की भाजपा पार्टी को दो मजबूत समुदाय का पूर्ण रूप से समर्थन मिल सकता है। विशंभर बाल्मीकि भिवानी जिले की बवानीखेड़ा सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने है। बवानीखेड़ा विधानसभा रिजर्व है परन्तु इसमें ज्यादा वोट बैंक राजपूत व बाल्मीकि समुदाय का है। यह भी सच है कि हरियाणा मंत्रिमंडल में राजपूत व बाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व नही है इसमें भी किसी तरह की दो राय नही की यह दोनो समुदाय खट्टर सरकार से अंदरूनी रूप से खफा है। दोनों समुदाय अपनी अपनी जाति के विधायक को सरकार में मन्त्री बनवाना चाहते हैं। अब जब कि हरियाणा मंत्रिमंडल में कोई भी रिक्त स्थान नही है तो कोई भी नया मन्त्री नही बन सकता। इसलिये खट्टर सरकार को चाहिए कि दोनों समुदायों को खुश करने के लिए विधायक विशम्भर बाल्मीकि को कैबिनेट रैंक के बराबर का चेयरमैन बना देना चाहिए। जिससे प्रदेश के बाल्मीकि व राजपूत समाज की नाराजगी भी दूर होगी औऱ आने वाले निगम व पंचायत चुनाव में यह दोनों समुदाय भाजपा पार्टी की पूरी तरह मदद भी कर सकते हैं। दूसरी बार विधायक बनने से विशम्भर बाल्मीकि का प्रदेश की राजनीति में कद भी ऊंचा है। शरीफ होने के कारण न सिर्फ हरियाणा बाल्मीकि समुदाय बल्कि सभी जाती के लोग विधायक विशम्भर बाल्मीकि का दिल से आदर करते हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ का मानना है कि जातिवाद की राजनीति के हिसाब से अध्यक्ष ओपी धनखड व सीएम खट्टर द्वारा विशम्भर बाल्मीकि को शीघ्र अति शीघ्र चेयरमैन बना देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!