करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतरेवाड़ीरोहतकसोनीपतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

हरियाणा कृषि मंत्री दलाल का किसानों को आश्वासन, कहा फसल का खरीदा जाएगा एक-एक दाना,72 घंटे में किया जाएगा फसल का भुगतान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा कृषि मंत्री दलाल का किसानों को आश्वासन, कहा फसल का खरीदा जाएगा एक-एक दाना,72 घंटे में किया जाएगा फसल का भुगतान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- हरियाणा के कृषि, किसान एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने अनाज मंडी महम का दौरा कर मंडी सचिव देवीराम से गेहूं की आवक के बारे में पूछने पर जानकारी दी कि महम मंडी में अब तक एक लाख 53 हजार गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से अब तक एक लाख 30 हजार 111 क्विंटल खरीद की जा चुकी है। जबकि पिछले साल अब तक 5 लाख 93 हजार गेहूं की आवक हुई थी। प्रैसवार्ता के दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल को किसानों व मार्केट कमेटी अधिकारियों ने बताया कि इस बार क्षेत्र के 30 प्रतिशत रकबे में पानी खड़ा होने की वजह से गेहूं की बुआई नहीं हो पाई। उन्होंने मंडियों में बिक्री के लिए आने वाली फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को सुखाकर मंडियों में लाएं ताकि खरीद कार्य तुरंत हो सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण करवाया है, उन्हें मंडियों में गेट पास की सुविधा प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। कृषि मंत्री ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि इस बार किसानों को ईंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से गेहूं के अच्छे भाव मिल सकते हैं। इसलिए मंडी में गेहूं कम मिल रहे हैं। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इस बार सरसों का भाव किसानों को आठ हजार रूपए क्विंटल तक तथा कपास का भाव 10 से 12 हजार रूपए क्विंटल मिला है। कृषि मंत्री होने के नाते उन्होंने खुशी जाहिर की कि किसानों को जिंसों का अच्छा भाव मिल रहा है। कृषि मंत्री ने महम मंडी गेहूं उठान कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि किसानों को समय पर उनकी ऊपज के दाम मिल सकें। उन्होंने बताया कि हरियाणा में मंडियां सुचारू रूप से चल रही हैं और अब तक लगभग 30 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं की खरीद की है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिलाया कि हमारी सरकार की कोशिश है कि 72 घंटे के अन्दर-अन्दर किसान को उसकी ऊपज के दाम मिलें। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि अगर 72 घंटे में किसान को ऊपज के दाम नहीं मिले तो हम उसको ब्याज समेत फसल के दाम देंगे। उन्होंने लाखनमाजरा से आए आढतियों की समस्या के संबंध में हैफेड के डीएम अनूप नैन को निर्देश दिए कि इनकी समस्या का तुरन्त समाधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!