हरियाणा गृहमंत्री विज ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा राजनीति के जरिये कमाई करने वालो को एक पेंशन की भी नही जरूरत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा गृहमंत्री विज ने केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा राजनीति के जरिये कमाई करने वालो को एक पेंशन की भी नही जरूरत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़/अम्बाला ;- एक विधायक एक पेंशन का समर्थन करने वाली आम आदमी पार्टी पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा प्रहार किया है। विज ने आम आदमी पार्टी को ड्रामेबाज पार्टी कहते हुए सवाल किया कि यदि पंजाब में यह नियम लागू कर दिया तो दिल्ली में अब तक इस पर अमल क्यों नहीं किया गया है। विज ने कहा कि राजनीति के जरिए कमाई करने वालों को एक पेंशन की भी जरूरत नहीं है। पुरानी पेंशन भी उनसे वापस लेनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी की नीतियां अलग-अलग राज्य के हिसाब से बनी हैं। उनकी नीतियों का एक प्रारूप नहीं है। पंजाब में वह एक विधायक एक पेंशन का समर्थन करते हैं तो दिल्ली में उनकी यह नीति फेल हो जाती है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वहां उन्होंने एक विधायक एक पेंशन वाली नीति को लागू करने की कभी पहल नहीं है। इसी तरह, पंजाब में वह एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं देने की बात करते हैं और कहते हैं कि पंजाब के पास पानी नहीं है। उसी तरह हरियाणा में आकर दिल्ली के लिए पानी मांगते हैं। इन दोगली नीतियों की वजह से आम आदमी पार्टी की लोगों में कोई विश्वनसीयता नहीं रह गई है। अनिल विज ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन में राजनीति का विरोध करने वाले उन्हें न जाने कहां छोड़ आए और खुद राजनीति करते हुए बड़े-बड़े सपने लेने लगे हैं, जबकि अन्ना हजारे की उन्होंने आज तक कोई चिंता नहीं की।