यूपी में स्वामी प्रसाद के भाजपा छोड़ने के बाद कई और विधायक छोड़ सकते हैं भाजपा पार्टी, अब MLA भगवती प्रसाद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
यूपी में स्वामी प्रसाद के भाजपा छोड़ने के बाद कई और विधायक छोड़ सकते हैं भाजपा पार्टी, अब MLA भगवती प्रसाद पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- यूपी चुनाव से ठीक से पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगा है। योगी सरकार में मंत्री पद से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा और फिर सपा में शामिल होने की खबर ने पार्टी में हलचल पैदा कर दी है। सूत्रों की मानें तो कुछ और विधायक भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य चार बार बीएसपी से विधायक चुने गए और पिछले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामकर पांचवीं बार विधायक बने थे। सवामी प्रसाद के पार्टी छोड़ने और सपा में शामिल होने के बाद कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर, स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर पहुंच गए हैं। रोशन लाल वर्मा ने तो पार्टी छोड़ने के संकेत भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे नेता हैं और वह जैसा कहेंगे, वैसा करूंगा। मैं इस बारे में फैसला लूंगा। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा भी भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं।