केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने किया बजट पेश, 80 लाख घर, 60 लाख नौकरी, 400 वंदेभारत ट्रेनें, जानिए बजट भाषण के ये 10 बड़े ऐलान*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
केंद्रीय मंत्री सीतारमण ने किया बजट पेश, 80 लाख घर, 60 लाख नौकरी, 400 वंदेभारत ट्रेनें, जानिए बजट भाषण के ये 10 बड़े ऐलान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में बजट 2022-23 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में कई बड़े ऐलान किए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आने वाले वित्तीय वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था के लिए रोडमैप रखा। यह उनका चौथा बजट है। बजट की शुरुआत में सीतारमण ने कहा, भारत की विकास दर 9.27 फीसदी रहने का अनुमान है, जो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा, केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है। आइए जानें बजट भाषण के अब तक के 10 बड़े ऐलान?1. केंद्रीय बजट 2022 पेश करते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”सरकार का अगला लक्ष्य 60 लाख नौकरियां पैदा करना है। “पीएम गति शक्ति अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएगी और युवाओं के लिए अधिक नौकरियों और अवसरों को जन्म देगी। ” निर्मला सीतारमण का कहना है कि 14 क्षेत्रों में अगले 5 वर्षों में 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उत्पादन पैदा करेगा।2.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख घर बनाए जाएंगे। इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है।3. सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। वहीं 3 सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा 8 नई रोपवे का निर्माण होगा।4. 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को पीपीपी मोड्स पर लाया जाएगा।5. गंगा नदी के किनारे 5 किमी चौड़े गलियारों में किसानों की जमीन पर फोकस के साथ पूरे देश में रासायनिक मुक्त प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को 12 से 200 टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा। यह सभी राज्यों को कक्षा 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में सप्लीमेंट्री शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनाएगा।7. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट जारी किया जाएगा।8. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ब्लॉकचेन और अन्य तकनीकों का इस्तेमाल करके डिजिटल करेंसी शुरू की जाएगी, आरबीआई 2022-23 से इसे जारी करेगा।9.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, हर घर नल से जल के लिए 60 हजार करोड़ का आवंटन किया गया है।10. सीतारमण का कहना है कि ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां स्थापित की जाएंगी। वहीं 5जी भी इसी साल लॉन्च किया जाएगा।11. कॉर्पोरेट टैक्स को 18 प्रतिशत से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।12. डिजिटल यूनिवर्सिटी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर अर्बन प्लानिंग की स्थापना की जाएगी। 13. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है। आने वाले 2 सालों में एसेसमेंट साल तक अपडेटेड आईटीआर संभव होगी।14. डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा।15. वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। वहीं नकली जूसली पर प्रति किलो कस्टम ड्यूटी 400 रुपये होगी।16. राज्यों को मदद के लिए 1 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसमें राज्यों को 50 साल के लिए बिना ब्याज कर्ज भी दिया जाएगा।