Sunday, September 15, 2024
Latest:
अपराधअम्बालाकरनालकारोबारकुरुक्षेत्रकैथलचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पीजीआई चंडीगढ़ में भी कोरोना का विस्फोट, 123 डॉक्टर व 109 अन्य स्टाफ मिला कोरोना पॉजीटिव*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीजीआई चंडीगढ़ में भी कोरोना का विस्फोट, 123 डॉक्टर व 109 अन्य स्टाफ मिला कोरोना पॉजीटिव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- देश मे कोरोना की तीसरी लहर आ ही गयी। आम लोगो के साथ साथ PGI रोहतक व PGI चंडीगढ़ के भी डॉक्टर स्टाफ नर्स व अन्य कर्मचारी इसकी लपेट में आ गए है।पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले तीन दिनों में अब तक 264 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 123 डॉक्टर है और 109 स्टाफ में से नर्सिंग स्टाफ, हेल्थ केयर वर्कर और अन्य कर्मचारी शामिल है। बुधवार को शहर में करीब 229 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शहर में कुल एक्टिव मरीज 600 है। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पीजीआई ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऑक्सीजन बैड की संख्या 47 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। जबकि वेंटीलेटर की संख्या 22 कर दी गई है। पीजीआई की प्रवक्ता सरयू ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पीजीआई से 27 दिसंबर से स्टाफ और डाक्टर के कोरोना संक्रमित होने के केस बढ़ने लगे। पिछले तीन दिनों में एकदम से इसमें बढोत्तरी हुई। तीन जनवरी को कुल 57, चार जनवरी को 90 और पांच जनवरी को 67 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव आया। चार दिनों में 94 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
चंडीगढ़ प्रशासन ने बढ़ते केसों के चलते पिछले रविवार को सुखना लेक में रविवार को बोटिंग करने पर पाबंदी लगा दी थी। इसके अतिरिक्त बाकी दिनों में लेक पर बोटिंग के लिए समय निर्धारित किया है। इसके बाद बर्ड पार्क और रॉक गार्डन भी बंद कर दिए गए थे। कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!