हरियाणा के कृषिमंत्री मंत्री कंवरपाल ने 2024 के बजट को बताया किसान, गरीब तथा जन मानस का हितेषी बजट, कहा देश के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किया है बजट*
*हरियाणा कृषि मंत्री कंवरपाल व सम्पादक राणा ओबराय की ख़ास बातचीत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के कृषिमंत्री मंत्री कंवरपाल ने 2024 के बजट को बताया किसान, गरीब तथा जन मानस का हितेषी बजट, कहा देश के सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किया है बजट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2024 का पूर्ण बजट पेश किया। इस बजट को लेकर पक्ष व विपक्ष ने अपने अपने विचार प्रकट किए। जहाँ भाजपा के नेताओं औऱ मंत्रियों ने बजट को बेहतरीन और जनहितैषी बताया तो वही विपक्ष ने इसको जनहित विरोधी बताया। बजट को लेकर जब हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया वित्त मंत्री ने एक बेहतरीन बजट पेश किया है। उन्होंने कहा यह बजट किसान गरीब औऱ आम जनमानस की समस्याओं औऱ जरूरतों के ध्यान में रखकर पेश किया है। मंत्री ने कहा बजट पेश करने से पहले वित्तिय कमेटी देशवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बजट तैयार करती है तांकि किसी भी वर्ग को कोई परेशानी न हो। कृषिमंत्री ने ने सवालों का जवाब देते हुए कहा यह बजट आने वाले स्वर्णिम भारत को मध्यनजर रखते हुए पेश किया गया है। जिसके दूरगामी परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा इस पेश बजट से गरीब, किसान तथा व्यापारी को राहत मिलेगी।