पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने ऐलनाबाद चुनाव को लेकर कहा जीत तो जीत होती है चाहे एक वोट से हो, हार के बाद हम अपने प्रदर्शन से है सन्तुष्ट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने ऐलनाबाद चुनाव को लेकर कहा जीत तो जीत होती है चाहे एक वोट से हो, हार के बाद हम अपने प्रदर्शन से है सन्तुष्ट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने वीरवार को राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से ऐलनाबाद चुनाव को लेकर हुई विशेष बातचीत में माना जीत तो जीत होती है वह चाहे एक वोट से हो, साथ ही उन्होंने यह भी कहा हम चुनाव में अपने प्रदर्शन से पूरी तरह खुश हैं क्योंकि हमारे प्रत्याशी ने 60 हजार वोट हासिल किए हैं। सम्पादक ने बराला से एक सवाल में पूछा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी क्यो नही होता, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा चुनाव सिर्फ जितने के लिए लड़ा जाता है। यदि दूसरी पार्टी से भी कोई व्यक्ति जीतने वाला मिल जाता है तो हमारी पार्टी उसको चुनाव लड़वाने में परहेज नही करती। चुनाव में रणजीत सिंह की कार्यशैली के बारे में पूछने पर बराला ने बताया ऐलनाबाद चुनाव में जेलमंत्री रणजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी की दिल से मदद की है। जब बराला से पूछा कि अब आसपास कोई चुनाव नही तो क्या करेंगे इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। जब बराला से यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे पूछा तो उन्होंने कहा जीत निश्चित है और योगी फिर से यूपी में भारी बहुमत के साथ सरकार बनायेगे।