ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा रक्षाबंधन पर विशेष अभियान
रिपोटर:-उत्तम सिंह
मथुरा:-ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति द्वारा रक्षाबंधन पर विशेष अभियान के अंतर्गत बहिन द्वारा राखी बांधते समय परिवार की सुरक्षा के लिए संकल्प दिलवाया जायेगा कि रक्षाबन्धन पर राखी बांधते समय भाई के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को हेलमेट और सीट बेल्ट प्रयोग के लिए शपथ दिलवाई गई इस अवसर पर शहर के यातायात निरीक्षक महावीर सिंह ने बच्चों को यातायात नियमों के पालन करने का अनुरोध करते हुए बच्चों को अच्छे नागरिक बनने के लिए सुझाव दिए जिस से आए दिन होने वाले जाम से निजात मिल सके । ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बच्चों बताया कि पूरी दुनिया में जितने भी गंभीर बीमारियों से होने वाली मौतों से भी ज्यादा हमारे देश में हर साल सड़क हादसे में लोगों की मौत हो जाती हैं । यह एक देश के लिए सबसे बड़ी गंभीर समस्या है इसको हर व्यक्ति को गंभीर रुप से लेना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे परिवार और आप सुरक्षित रहे सके l कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए समाजसेवी संजय पंडित ने बच्चों को बताया कि आज मैं आपके बीच में सुरक्षित बैठा हूं तो केवल हेलमेट के उपयोग करने से मैं जीवित हूं क्योंकि मेरे साथ 3 साल पहले सड़क दुर्घटना हुई जिसमें मेरे हाथ और पैरों की कई जगह से हड्डी टूट गई सिर में केवल हेलमेट लगाने के कारण कोई चोट नहीं आई जबकि मेरा साथ सड़क से टकराया था अगर मैंने उस समय हेलमेट नहीं लगाया होता तो मैं आज आपके बीच नहीं होता इसलिए टू व्हीलर का प्रयोग करते समय हेलमेट का प्रयोग करना ही चाहिए जिससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह सके l संचालन करते हो मनीष दयाल ने बच्चों को बताया कि हमारे जीवन में यातायात साधन आए दिन बढ़ रहे हैं लेकिन हम लोग यातायात का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे हैं जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इन हादसों में लोगों की आए दिन जाने जा रहे हैं l हम टू व्हीलर पर हेलमेट का प्रयोग करें फोर व्हीलर पर सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें । शिक्षक कमल भारद्वाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की परिवार की सुरक्षा अब आपके हाथों हम सौप रहे हैं कि जब भी घर से बड़े निकले तो उन्हें सीट बेल्ट और हेलमेट के प्रयोग करने की बात जरूर करें । संदीप शर्मा ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमारे जीवन में यातायात नियमों का पालन बहुत आवश्यक है l कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने अपने परिवार के लिए यातायात नियमों का पालन कराने के लिए शपथ ली l कार्यक्रम में प्रगति, सृष्टि ,मीनू, आयुषी ,गीतांशी ,वनिशा ,आर्या ,वैशाली ,अपूर्वा ,जावित्री, शिवानी ,विश्वास गौरव, शिवा ,आर्ची,सुगंध ,श्रेया, खुशबू ,दीक्षा शिवांगी निकिता रिद्धि सिद्धि शैलजा,हीना, राहुल, दीपक आदि उपस्थित थे। फोटो परिचय बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति के जागरूकता कैम्प में यातायात पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष विनोद दीक्षित, संजय पंडित, कमल शर्मा अन्य लोग ।