टोकियो ओलंपिक में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन, भारतीय पहलवान रवि का सिल्वर पक्का, गोल्ड की उम्मीद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
टोकियो ओलंपिक में भारत का जबरदस्त प्रदर्शन, भारतीय पहलवान रवि का सिल्वर पक्का, गोल्ड की उम्मीद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली/टोक्यो ;-टोक्यो ओलंपिक के 13वें दिन भारत का एक और पदक पक्का हो गया है। 57 किग्रा भार वर्ग में रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रवि ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में कजाकिस्तान के सनायव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। रवि ने इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। हालांकि चांस गोल्ड के भी हैं। रवि कुमार शुरुआती मुकाबले में पिछड़ गए थे, वह 5-9 से पीछे चल रहे थे। हालांकि रवि के पास वापसी का मौका था, क्योंकि रेसलिंग में ये लीड बहुत ज्यादा नहीं होती है, यहां हर सेकंड में हालात बदलते हैं।