*राहुल गांधी के कोरोना के कारण चुनावी रैलियां रद्द करने जैसे फैंसले का सही अर्थ “हाँ पप्पू पास हो गया”*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*राहुल गांधी के कोरोना के कारण चुनावी रैलियां रद्द करने जैसे फैंसले का सही अर्थ “हाँ पप्पू पास हो गया”*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- मैं राजनीतिक आदमी नही हूँ न ही मेरा राहुल गांधी से कोई सम्बंध है। एक पत्रकार होने के नाते सही को सही कहना मेरा कर्म भी है।भारतीय जनता पार्टी का एक ही टारगेट रहा है किसी न किसी तरह राहुल गांधी को निशाने पर रखा जाए।क्योकि कांग्रेस का जनाधार ही राहुल गांधी व उसके परिवार से रहा है। बीजेपी की हमेशा एक ही सोच रही है यदि कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हो तो सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी को कमजोर करो कांग्रेस अपने आप कमजोर हो जाएगी। पश्चिम बंगाल के चुनावी क्षेत्र से कोरोना के कारण राहुल गांधी द्वारा खुद को चुनावी रैलियों से दूर करने के फैंसले की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। काश हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी इसी कदम पर चलते तो वह पूरे देशवासियों के दिल जीत लेते। पश्चिम बंगाल तो एक छोटा सा प्रदेश है। यदि कोई नेता देश हित या जनहित में कोई फैसला लेता है तो हम जरूर कहेंगे कि पप्पू पास हो गया।