हरियाणा सरकार के चेयरमैन पद पर रहे MLA द्वारा सरकार से समर्थन वापसी लेने के बाद MLA पर गिरी गाज ! MLA होस्टल का किराया 50 रुपये प्रतिदिन की जगह वसूला 700 रुपये प्रतिदिन?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार के चेयरमैन पद पर रहे MLA द्वारा सरकार से समर्थन वापसी लेने के बाद MLA पर गिरी गाज ! MLA होस्टल का किराया 50 रुपये प्रतिदिन की जगह वसूला 700 रुपये प्रतिदिन?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- निजी सुत्रो के अनुसार किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा सरकार के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद दादरी विधायक सोमबीर सांगवान पर गाज गिराते हुए MLA होस्टल के एक अधिकारी ने विधायक से 700 से प्रतिदिन के हिसाब से 70 दिन का लगभग 49120 रुपये किराया वसूल किया हैं! जब कि होस्टल के कमरे का किराया वर्तमान विधायक से 50 रुपये प्रतिदिन औऱ भूतपूर्व विधायक से 200 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूल किया जाता है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद विधायक सोमबीर सांगवान ने 70 दिनों से MLA होस्टल में कमरा बुक करवा रखा है। जिसकी आज रसीद काटी गई। ऐसा सुना जा रहा है की MLA सांगवान ने सरकार से समर्थन वापिस लिया हुआ है शायद इसलिए सरकार के इशारे पर ही विधायक सांगवान से नियमो के खिलाफ जाकर 700 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया वसुल किया है! अथवा अधिकारी ने अपनी मर्जी से वसूल किया है। इसकी जांच होनी चाहिए। जब इस सम्बंध में राष्ट्रीय ख़ोज के सम्पादक राणा ओबराय ने दादरी विधायक सोमबीर सांगवान से पूछा तो उन्होंने लगभग 49120 हजार की रसीद काटने की पुष्टि की औऱ कहा वह इस बारे बात करेंगे।स्मरण रहे हरियाणा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कुछ समय पहले विद्यायको के हित में कार्य करने के लिए बड़ी बड़ी घोषणा की थी जिससे विधायको में आशा की एक किरण जागी थी। परन्तु शायद स्पीकर मोहदय अपनी की हुई घोषणा भूल चुके हैं?