करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफैशनभिवानीरोहतकशिक्षाहरियाणा

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा-2020 के परिणाम किये घोषित*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एचटेट परीक्षा-2020 के परिणाम किये घोषित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी:- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा 02 व 03 जनवरी, 2021 को संचालित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2020 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया हैं, जोकि बोर्ड की वैबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 7.04 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 5.15 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) की कुल 4.07 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा में कुल 2,37,806 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 70,112 पुरूष, 1,67,694 महिलाएं शामिल थे।
लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 66,883 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 20,553 पुरूषों में से 1,863 एवं 46,330 महिलाओं में से 2,843 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 9.06 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 6.14 प्रतिशत रहा
लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 95,820 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 26,413 पुरूषों में से 1,612 एवं 69,407 महिलाओं में से 3,322 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 6.10 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 4.79 प्रतिशत
लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 75,103 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,146 पुरूषों में से 1,274 एवं 51,957 महिलाओं में से 1,782 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरूष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 5.50 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 3.43 प्रतिशत रहा।
एचटेट परीक्षा-2020 से सम्बन्धित तीनों लेवल की फाईनल उत्तरकुंजी बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in पर 22 जनवरी, 2021 से उपलब्ध रहेगी।
परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापिस लेने का पूर्ण अधिकार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!