नोकरी के नाम पर एक करोड़ की रिश्वत लेते रेलवे के इंजीनियर समेत 3 लोगों को CBI ने दबोचा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नोकरी के नाम पर एक करोड़ की रिश्वत लेते रेलवे के इंजीनियर समेत 3 लोगों को CBI ने दबोचा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली ;- CBI ने रेलवे के एक वरिष्ठ इंजीनियर महेंद्र सिंह को 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महेंद्र सिंह के अलावा दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने पांच राज्यों की करीब 20 लोकेशन पर छापेमारी की है। महेंद्र सिंह 1985 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें सीबीआई ने रंगे हाथों एक करोड़ की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। 1 करोड़ रुपए भी सीबीआई ने बरामद कर लिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारी रेलवे में काम दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो महेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इसकी जानकारी मिली थी कि महेंद्र सिंह चौहान पूर्वोत्तर रेलवे में काम दिलाने के नाम पर एक कंपनी से 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है। बाद में जाल बिछाया गया। महेंद्र सिंह चौहान के कथित सहयोगी जब रिश्वत ले रहे थे, उसी समय सीबीआई के अफसर मौके पर पहुंच गए और उन्हें धर दबोचा। सीबीआई अफसरों को संदेह है कि महेंद्र सिंह चौहान ने पहले भी रिश्वत लिए होंगे। बता दें कि रेलवे में रिश्वत लेते हुए अधिकारियों की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सीबीआई ने कई अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। पिछले साल सीबीआई ने राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में तैनात रेलवे की मुख्य कार्यालय अधीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।