पंजाब में कोरोना के बढ़ते कहर से पिछले चौबीस घंटों में 31 लोगों की मौत*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब में कोरोना के बढ़ते कहर से पिछले चौबीस घंटों में 31 लोगों की मौत*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद पिछले चौबीस घंटों में 31 लोगों की मौत हो गयी तथा पंद्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार आज 31 लोगों की मौत के साथ राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 4389 तक पहुंच गयी तथा पंद्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है । राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 703 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ अब पाजिटिव मामले एक लाख 39 हजार से अधिक हो गये हैं। अब सक्रिय मरीज 5246 हो गए हैं। बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 28 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं तथा एक लाख 29 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी । राज्य सरकार ने पुलिस को हिदायतें दी हैं कि कोरोना की दूसरी लहर की संभावना को देखते हुये कोरोना प्रोटोकाल की पालना सुनिश्चित कराये । मास्क पहनना ,दो गज की दूरी सहित आवश्यक नियमों की पालना से कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है ।