शहर में जनता दरबार लगाकर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने सुनी समस्याएं,समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही दिए निर्देश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
शहर में जनता दरबार लगाकर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने सुनी समस्याएं,समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही दिए निर्देश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने शहर में हांसी गेट स्थित रामकुंज सत्संग धाम और कन्हीराम अस्पताल के पास जनता दरबार लगाकर लोगों की बिजली से संबंधित समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को तय समय के अनुरूप समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।
हांसी गेट स्थित रामकुंग सत्संग धाम में नगर व्यापार मंडल और हांसी चौक व्यापारिक संगठन के तत्वावधान में आयोजित जनता दरबार में बिजली मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे हरियाणा में ट्यूबवैल कनेक्शन के लिए 84 हजार आवेदन थे, जिन्होंने 100 रुपए फीस के साथ आवेदन किया था, इनमें से 12हजार ऐसे लोग रहे हैं, जिन्होंनें सरकार द्वारा निर्धारित पूरी फीस जमा करवाई। इन 12 हजार में से नौ हजार के कनेक्शन जारी कर दिए हैं, शेष की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। बिजली मंत्री के समक्ष हांसी गेट क्षेत्र के व्यापारियों ने हांसी चौक पर नई लाईट लगवाने, हांसी चौक से नया बाजार की तरफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने, मीटरों को व्यवस्थित ढंग से लगाने, 11 हजार की लाईन को पीवीसी में बदलने लगाने आदि प्रमुख मांगे रखी, जिस पर बिजली मंत्री ने अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करके उनको सूचित करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में नवा राजगढ़ इस मौके पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ, केश कला बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सैन, नप चेयरमैन रणसिंह यादव, जेजेपी जिला प्रधान विजय गोठड़ा, बलदेव घणघस, नंदकिशोर अग्रवाल, गिरधारी लाल, गीगराज जैन, संजय सोनी, प्रेम धमीजा, डॉ. कृष्ण कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इसी प्रकार से कन्हीराम अस्पताल के पास भी बिजली मंत्री ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।