चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

26 आईएएस अधिकारियों के हुए नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,
26 आईएएस अधिकारियों के हुए नियुक्ति एवं तबादला आदेश जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नई दिल्ली :- उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 26 IAS अधिकारियों को तब्दील किया है|
इन अधिकारियों के हुए तबादले…….
रितु माहेश्वरी- सीईओ नोएडा, आलोक टंडन -अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं प्रबंध निदेशक , नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं अध्यक्ष यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण – मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, के प्रभार से अवमुक्त, माला श्रीवास्तव – विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन – जिलाधिकारी बस्ती, इंद्र विक्रम सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा -शाहजहांपुर, शकुंतला गौतम – निदेशक, महिला कल्याण डीएम, बागपत. वहीं अवधेश कुमार तिवारी- सीइओ, उप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण- डीएम, महोबा, प्रशांत शर्मा – विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त डीएम, अमेठी, अजय शंकर पांडेय – डीएम, मुजफ्फरनगर – डीएम, गाजियाबाद, सेल्वा कुमारी जे- विशेष सचिव, ग्राम्य विकास – डीएम, मुजफ्फरनगर, सुखलाल भारती – उपाध्यक्ष, सहारनपुर विकास प्राधिकरण- डीएम, एटा, रमाकांत पांडेय – निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद – डीएम, बिजनौर, अमृत त्रिपाठी – डीएम, शाहजहांपुर – विशेष सचिव, वित्त, ईश्वरी प्रसाद पांडेय – डीएम, एटा- विशेष सचिव, आबकारी, राम मनोहर मिश्र – डीएम, अमेठी- विशेष सचिव, ग्राम्य विकास. सहदेव- डीएम, महोबा- विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, पवन कुमार – डीएम, बागपत – विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, सुजीत कुमार – डीएम, बिजनौर- सीइओ, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, जितेंद्र प्रताप सिंह – अपर निदेशक प्रशासन, मंडी परिषद – निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद, डा. राजशेखर – डीएम, बस्ती- एमडी, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम.
धीरज साहू- आयुक्त व प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम – प्रबंध निदेशक का प्रभार हटाया, आर. रमेश कुमार – प्रतीक्षारत – सचिव, उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा, आभा गुप्ता – अपर आयुक्त, सहारनपुर मंडल – विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, शेषनाथ – संभागीय खाद्य नियंत्रक कानपुर नगर- प्रबंध निदेशक, यूपी एग्रो, डा. चंद्रभूषण – संभागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ – विशेष सचिव, लोक निर्माण, कुणाल सिल्कू – विशेष सचिव, नगर विकास – मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन व निदेशक प्रशिक्षण व सेवायोजन और संतोष कुमार राय – परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी – प्रतीक्षारत रखा गया है| बता दे कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अफसरों पर लगातार सख्ती बनाए हुए है| कभी कामचोर और भ्रष्ट अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है तो कभी अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है| गौरतलब है कि हाल ही में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ योगी सरकार ने कड़े कदम उठाते हुए 600 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी| इनमें 200 अधिकारी ऐसे थे, जिन्हें पिछले दो साल में जबरन रिटायरमेंट दे दिया गया| प्रशानिक सूत्रों का कहना है कि इस कार्रवाई के अलावा 150 से ज्यादा अधिकारी अब भी सरकार के रडार पर हैं| जिसमें से ज्यादातर आईएएस और आईपीएस अधिकारी शामिल हैं|इन अधिकारियों की सूची तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेजी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!