Monday, December 23, 2024
Latest:
अपराधगुड़गाँवचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतफरीदाबादरोहतकहरियाणाहिसार

हरियाणा में अपराधियों के हौंसले बुलंद, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता की हुई हत्या *

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा में अपराधियों के हौंसले बुलंद, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता की हुई हत्या *
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद:- हरियाणा प्रदेश में आजकल आपराधिक मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहें हैं| जिसे रोकने में शासन और प्रशासन असफल दिख रहा है|अगर यहां की आपराधिकता पर एक नजर डाली जाये तो यहां से रेप की घटनाएं आएदिन सामने आती ही रहतीं हैं| लेकिन फिलहाल जो घटना अब सामने आयी है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हरियाणा में बेखौफ बदमाश इसकदर खुलेआम घूम रहें हैं कि वह किसी भी वक्त किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम देने को तैयार हैं|

दरअसल जो घटना अब सामने आई है, वह आई है हरियाणा के फरीदाबाद से, यहां हरियाणा कांग्रेस के तेज तर्रार नेता व प्रवक्ता विकास चौधरी की वीरवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है| वहीँ विकास चौधरी की हत्या के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है|

बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े सरेआम गोली मारकर विकास चौधरी को मौत के घाट उतारा….

बताया जाता है कि बेखौफ बदमाशों ने विकास चौधरी को को उस वकत गोलियों से भून डाला, जब वह सुबह यहां सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे हुए थे|बताया जा रहा है कि घटना सुबह 9.05 बजे की है जैसे ही विकास अपनी फाॅर्च्यूनर गाड़ी से उतरे और पानी की बोतल हाथ में ली वैसे ही बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों करीब 10 से 12 गोलियां विकास पर बरसाईं|गोलियां दो बदमाशों ने चलाई। एक ने चालक की तरफ से तो दूसरे ने दूसरी तरफ से। चालक चूंकि विकास खुद थे और उनके साथ कोई नहीं था, इसलिए उनकी गर्दन, छाती पर सीध गाेली लगी। दूसरी तरफ कार के शीशों में चार गोलियां लगी हैं।वहीँ इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फ़ौरन मौके से फरार हो गए|उधर लहुलहान हालत में विकास को सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया|

फिलहाल यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है|सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि जैसे ही विकास ने अपनी फाॅर्च्यूनर गाड़ी रोकी और उससे उतरे, तो तुरंत ताक में बैठे एक सफेद गाड़ी में पीछे से चले आ रहे बदमाशों ने गोली चलाना शुरु कर दिया|बताया गया कि गाड़ी में चार से पांच युवक थे। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।वहीँ विकास का शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। डीसीपी जयवीर राठी ने विकास चौधरी पर हुए हमले के बारे में बताया कि गर्दन में लगी गोली के बाद संभवतया विकास की मौके पर ही मौत हो गई थी।पुलिस के अनुसार अभी गोली मारने वालों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है।

वारदात से फरीदाबाद में मचा हड़कंप…….

विकास चौधरी की हत्या से फरीदाबाद में हड़कंप मच गया है। विकास चौधरी वर्तमान में जुझारू नेता थे और हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता थे। अभी कल ही हरियाणा के खिलाडियों के मुद्दे को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा था। उनकी हत्या से शहर के लोग ग़मगीन हैं।विकास चौधरी की हत्या से शहर सदमे में है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी हत्या पर दुःख जता रहा है।

विकास चौधरी की हत्या के बाद हरियाणा कांग्रेस के नेताओं का उन के घर पर लगा तांता…..

बताया जा रहा है कि विकास की हत्या के बाद हरियाणा कांग्रेस के कई बड़े से लेकर छोटे नेताओं का उनके घर पर तांता लगा हुआ है|विकास चौधरी अशोक तंवर के काफी करीबी थे। विकास लगभग 10 सालों से राजनीति में सक्रीय भूमिका निभा रहे थे। पहले वो इनेलो में थे बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी जताया दुःख…..उधर विकास की यूँ निर्मम हत्या पर अन्य पार्टी की नेता भी दुख जता रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!