Wednesday, January 1, 2025
Latest:
अपराधकुरुक्षेत्रगुड़गाँवचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

हरियाणा डीजीपी मनोज यादव एवं सीआईडी चीफ अनिल राव ने मित्र कक्ष का किया औचक निरीक्षण, जनता को बेहतर सुविधा देने के दिये निर्देश*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा डीजीपी मनोज यादव एवं सीआईडी चीफ अनिल राव ने मित्र कक्ष का किया औचक निरीक्षण, जनता को बेहतर सुविधा देने के दिये निर्देश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ़ ;- पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव द्वारा आज रोहतक थाना सिविल लाईन में स्थित मित्र कक्ष का औचक निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मित्र कक्ष में तैनात कर्मचारियों से मित्र कक्ष की कार्यप्रणाली बारे जाना। आमजन को मिलने वाली पुलिस सेवाओं का अध्ययन किया। मित्र कक्ष के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने मित्र कक्ष व संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मित्र कक्ष में आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिये। आमजन को मिलने वाली सभी 16 प्रकार की सेवाओं को तय समय पर किया जाए। मित्र कक्ष का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन होना चाहिए। मित्र कक्ष में आने वाली सभी शिकायतों को तुरंत संबंधित थाने में भेजना चाहिए। हर माह मित्र कक्ष द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की जाए तथा मित्र कक्ष को सफल बनाने व लोगो को अधिक से अधिक सुविधाए देने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करे।
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल की पहल पर पुलिस व जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने व आम जनमानस की सहूलियत के लिए जिला करनाल व रोहतक में पॉयलेट प्रोजेक्ट के रूप में मित्र कक्ष की शुरुआत करने की गई थी। जिला रोहतक में दिनांक 02.12.2017 को मित्र कक्ष की विधिवत रूप से शुरुआत की गई। रोहतक में 8 मित्र कक्षो की स्थापना की गई है। मित्र कक्षो में 16 प्रकार की अलग-2 पुलिस सेवा आमजन को दी जाती है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी हरियाणा श्री अनिल राव, पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री संदीप खिरवार, पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक डॉ. अंशु सिंगला व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे है।
*मित्र-कक्ष में मिलने वाली सेवाएः-*
1. शिकायत, 2. सूचना का अधिकारी अधिनियम के तहत आवेदन पत्र, 3. चरित्र सत्यापन, 4. कर्मचारी सत्यापन, 5. कार्यक्रम या आयोजन के लिए अनुमति, 6. पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट, 7. प्राइवेट सिक्योरिटी एंजेसी वेरिफिकेशन, 8. जलसा/जुलूस के लिए अनुमति, 9. घरेलू नौकर सत्यापन, 10. धरना/प्रदर्शन, 11. किरायेदार सत्यापन, 12. थ्रेट एसेसमेंट वेरिफेकशन, 13. गुमशुदा संपति रजिस्ट्रेशन, 14. साईब कैफे रजिस्ट्रेशन, 15. होटल रजिस्ट्रेशन व 16. सीएलजी (कम्यूनिटी लाईजन ग्रुप)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!