Tuesday, December 31, 2024
Latest:
गुड़गाँवचरखी दादरीझज्जरपंचकुलापलवलपानीपतरेवाड़ीहिसार

हरियाणा की जनता ने पक्षपात करने वालों को लोकसभा चुनाव में सिखाया सबक ;- डॉ बनवारी लाल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की जनता ने पक्षपात करने वालों को लोकसभा चुनाव में सिखाया सबक ;- डॉ बनवारी लाल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाडी ;- हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने पिछली कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुएे कहा कि पिछली सरकार केवल 2 जिलों तक सीमित थी-रोहतक और सोनीपत। उस समय जनता के साथ जो पक्षपात किया गया उसका बदला लेते हुएे रोहतक और सोनीपत की जनता ने लोकसभा चुनाव में दोनों बाबू और बेटा घर बैठा दिए और सबक सिखाया!
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल आज मोहम्मदपुर गांव में 23 लाख 30 हजार की लागत से आरो सिस्टम का शुभारम्भ करने उपरांत जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि इसके विपरित मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिलों में 36 बिरादरी का समान रूप से काम किया और योग्यता के आधार पर नौकरियां दी। हम देख रहे है परिक्षार्थी लिखित परीक्षा देकर आते हैं और दूसरे दिन रिजल्ट आउट हो जाता है। मेरिट के आधार पर नौकरियां देने से इस साढे 4 वर्ष के समय में सबसे ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी हमारे अहीरवाल क्षेत्र के लगे हैं। पूरे हरियाणा और हमारे इन चार-पांच जिलों का नौकरियों में 60 और 40 का अनुपात रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के मुख्यमंत्री सारा रोजगार और विकास अपने इलाके में देते थे, चाहे वह सिरसा रहा हो या भिवानी अथवा रोहतक! मंत्री ने कहा कि जिला रेवाडी के सभी गावों को नहरी पेयजल योजना से जोड दिया जायेगा किसी भी गाव मे पीने के पानी की समस्या नही रहेगी। उन्होने बताया कि मोहम्मदपुर गांव में नहरी पेयजल के लिए 75 लाख रूपये बूस्टिंग स्टेशन पर पाईप लाइन पर खर्च किये ज़ायेंगे! उन्होने बताया कि रेवाड़ी जिला के गांव बधराना में 93 करोड़ रुपए की लागत से 12 एकड़ जमीन पर नहरी पेयजल योजना का स्टेशन बनाया जा रहा है, जिससे बावल विधानसभा क्षेत्र के 55 गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। डॉ बनवारी ने कहा कि इस परियोजना के लिए जवाहर लाल नेहरु पंप हाऊस नंबर 5 से 13 किलोमीटर लंबी बीस इंची 500 एमएम लौहे की पाईप से नहरी पानी लाया जाएगा। बधराना की परियोजना में 10 करोड़ 60 लाख लीटर पानी की क्षमता होगी तथा प्रतिदिन 60 लाख लीटर पानी फिल्टर करके गांवों के लोगों को सप्लाई किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि 55 गांवों में जलापूर्ति के लिए 5 मध्यवर्गीय बूस्टिंग स्टेशन (आईबीएस) नामतरू भांडौर, धामलावास, बवाना गुर्जर, धारन व बधराना गांवों में बनाए जाए रहे हैं, जिनसे इन गांवों को पेजयल के लिए जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त मंत्री ने बताया कि गांव खालेटा में 43 करोड़ रुपए की लागत से नहरी पेयजल योजना बनाई जाएगी। डा.बनवारी लाल ने कहा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तेजी से परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है तथा आने वाले समय में पीने के पानी की कोई कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता बी डी भाखर, कार्यकारी अभिंयता रविन्द्र गोठवाल सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इससे पूर्व मंत्री डा. बनवारी लाल ने हरचन्दपुर गांव में नवनिर्मित गली का उद्घघाटन भी किया! इस मौके पर सरपंच कविता उपस्थित रही!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!