रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर बडा हमला बोलते हुए कहा, खट्टर सरकार है पेपर लीक सरकार*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
रणदीप सुरजेवाला ने खट्टर सरकार पर बडा हमला बोलते हुए कहा, खट्टर सरकार है पेपर लीक सरकार*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़, 27 मई 2019
भाजपा के लोकसभा में जीत के बाद विपक्ष ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। दरअसल कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरीए खट्टर सरकार को पेपर लीक सरकार कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में 30 से ज़्यादा पेपर लीक हुए हैं। नायब तहसीलदार का पेपर सीएम सिटी करनाल में लीक हुआ है। वहीं नौकरी भर्ती में पारदर्शिता व मेरिट के दावे खोखले निकले है। सुरजेवाला ने कहा HSSC पर पेपर बेचने के मुक़दमों की जाँच बंद अभी तक बंद पड़ी है। पूरा मामला: प्रदेश में नायब तहसीलदार के 70 पदों के लिए रविवार को हुई परीक्षा का पेपर सीएम सिटी करनाल के एक परीक्षा केंद्र में लीक हो गया है। वहीं रेवाड़ी के परीक्षा केंद्र में आंसर सीट पहुंचाने की थी, लेकिन एसटीएफ ने इससे पहले ही गिरोह को पकड लिया है। पुछताछ के दौरान आरोपी ने बताया अपने भाई और रिश्तेदार को पास कराने के लिए गिरोह कार्य कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। जल्द ही मामले में पूरे गिरोह का पूरा खुलासा किया जाएगा।