डीजीपी मनोज यादव ने रोहतक रेंज के अधिकारियो के साथ की बैठक, कानून एवं व्यवस्था तथा आम चुनाव-2019 पर की चर्चा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
डीजीपी मनोज यादव ने रोहतक रेंज के अधिकारियो के साथ की बैठक, कानून एवं व्यवस्था तथा आम चुनाव-2019 पर की चर्चा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला :- पुलिस महानिदेशक, हरियाणा श्री मनोज यादव ने बुधवार को रोहतक जिला विकास भवन स्थित सभागार में रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध, कानून एवं व्यवस्था, आम चुनाव-2019 और अन्य संबंधित मुद्दों की समीक्षा की। बैठक से पूर्व सिंचाई विश्राम गृह, रोहतक में पहुंचने पर पुलिस महानिदेशक को पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय खिरवार ने रेंज की ओर से पुलिस महानिदेशक का रोहतक पहुँचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहतक श्री जशनदीप सिंह रंधावा, पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्रीमति प्रतिक्षा गोदारा, पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री अशोक कुमार, पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री गंगाराम पुनिया व पुलिस अधीक्षक दादरी श्रीमति स्मिति चौधरी भी मौजूद थे।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में उपस्थित अधिकारियो को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि रोहतक आने का अवसर प्राप्त हुआ। रोहतक में वे प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी थाना सदर रोहतक के पद पर तैनात रहा चुके है। इसके अलावा बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रोहतक के रुप में भी तैनात रह चुके है। डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों की निगरानी कर ऐसी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, नशाखोरों पर शिकंजा कसते हुए, नशाखोरी का अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में जाए। उन्होंने सभी जिलों में मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों और बेल जम्परों को पकड़ने के लिए भी सख्त निर्देश दिए। अपराध की रोकथाम और कानून एवं व्यवस्था के रखरखाव की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने कहा कि आम लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना तय हुआ है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त पुलिस सुरक्षा का प्रबंध सुनिश्चित करे ताकि कानून व्यवस्था और शांति बनी रहे। डीजीपी श्री मनोज यादव ने पुलिस विभाग के खुफियां तन्त्र को मजबूत करने पर बल देते हुए अपराधिक मामलों जैसे आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज केसो का गहनता से अनुसंधान करने व केस की तह तक जाने के निर्देश दिये ताकि अपराधिक नेटवर्क का पता चल सके व प्रभावी कार्रवाई कर अपराध की पुनरावृति को रोका जा सके। अधिकारियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन लग्न व निष्ठा से करने के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स सडको पर अलर्ट नजर आनी चाहिये, जिससे आमजन व महिलाये स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होने महिलाओ के खिलाफ अपराध से जुडे मामलो की निगरानी व ऐसी शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। यातायात प्रबंधन पर बल देते हुए उन्होने कहा कि लोगो को सडक जाम से निजात दिलवाने के लिये योजनाबद्ध व प्रभावी तरीके से काम किया जाए। उन्होने कहा कि हरियाणा पुलिस की छवि अच्छी है इसे और बेहतर बनाने की दिशा मे कार्य करना है जोकि वचनबद्धता, मेहनत व परिणामों पर निर्भर है। हरियाणा पुलिस के पास संसाधनो की कमी नही है उनका बेहतर उपयोग करे। हमे रिजल्ट ओरियन्टिड (परिणाम उन्मुख) पुलिस बनने की दिशा मे काम करना है। हमे अपनी कार्यशैली को प्रभावी, कुशल व कानून सम्मत बनाना होगा। प्रत्येक पुलिस अधिकारी अपने अधीन कार्यरत पुलिस कर्मचारियों की कार्यकुशला को पहचाने तथा उसके अनुरुप ही उनसे कार्य ले।