Thursday, January 15, 2026
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*चंडीगढ़ सीआईएसएफ कैंप में हुआ मिलेट मेला का सफल आयोजन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*चंडीगढ़ सीआईएसएफ कैंप में हुआ मिलेट मेला का सफल आयोजन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज सीआईएसएफ के सदस्यों एवं उनके परिवारजनों द्वारा सीआईएसएफ कैंप परिसर में मिलेट मेला का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सम्वर्तक सिंह, भा०प्र०से०, अतिक्ति सचिव, स्थापना (हरियाणा) एवं श्री ललित पनवर, कमांडेन्ट केऔसुब इकाई पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री सम्वर्तक सिंह ने मिलेट्स (श्रीअन्न) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मिलेट्स न केवल पोषण से भरपूर हैं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को जन-जागरूकता की दिशा में एक सार्थक पहल बताया। कार्यक्रम के दौरान पीजीआई के आहार विशेषज्ञ विभाग के डॉक्टर कुमारी मुस्कान एवं डॉक्टर एंजल प्रीत ने उपस्थित अधिकारियों, सीआईएसएफ के बल सदस्यों एवं उनके परिवारजनों को मिलेट्स के सेवन, उनकी उचित मात्रा तथा स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया और साथ ही साथ चिकित्सकों ने बताया कि संतुलित मात्रा में नियमित रूप से मिलेट्स का सेवन करने से मधुमेह, हृदय रोग एवं पाचन संबंधी समस्याओं में लाभ मिलता है।
मिलेट्स मेले में विभिन्न प्रकार के मिलेट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को इनके उपयोग और महत्व को समझने का अवसर मिला। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के अधिकारी, बल सदस्य, मीडियाकर्मी तथा हरियाणा एवं पंजाब सिविल सचिवालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। अन्त में श्री ललित पनवर, कमांडेन्ट केऔसुब इकाई पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय, चण्डीगढ़ ने मुख्य अतिथि और उपस्थित अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिवारजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होनें कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य बल सदस्यों एवं आमजन को स्वस्थ आहार के प्रति जागरूक करना है। अंत में मुख्य अतिथि एवं सभी प्रतिभागियों का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!